Rohtas News: रोहतास में महापर्व छठ के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में नहाने के दौरान 6 लोग डूब गए. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की अभी भी तलाश जारी है. जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है. लापता लोगों की गोताखोरों द्वारा की जा रही है.
सोन नदी में डूबने से 3 की मौत
घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू में घटी. यहां पथरा निवासी पिंटू यादव (35), सुखाडी यादव, बबलु कुमार (12) और विकास यादव, सोन नदी में डूब गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सबसे पहले विकास यादव को नदी से बाहर निकाला और उसे पीएचसी भेजा गया. विकास की स्थिति अब ठीक है और उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है.
इसके बाद पिंटू यादव को निकाला गया, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. पीएचसी के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिंटू के भाई सुखाडी यादव और पुत्र बबलु कुमार की खोज अभी जारी है.
चौसा नहर में डूबने से 2 की मौत
वहीं, दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18) और दिनारा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (22) भी नहाने के क्रम में डूब गए. अभिषेक अपने मामा के घर आया था. भानस थाना क्षेत्र के बसडीह पुल के समीप चौसा नहर में भी डूबने से मौत हुई है. दोनों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
तिलौथू थाना अध्यक्ष ने बताया कि, सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय मदद से दो लोगों को निकाला गया, जिनमें एक की मृत्यु हो गई और एक की स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. दो लोगों की लापता होने की जानकारी भी दी गई है, जिनकी खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की मदद से जारी है.
परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी और आगे की जांच की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें