रीवा। यह खबर बाहर का खाना खाने वालों के लिए है। दरअसल, दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने में जरा भी गुरेज (बच) नहीं कर रहे है। आए दिन खाने पीने वाली चीजों में कीड़े मकोड़े मिलने के मामले सामने आ रहे है। कहीं पिज्जा में जिंदा कीड़े निकल रहे है तो कहीं सड़ा हुआ खाना ग्राहकों को दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच हुआ है।
मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। जहां बच्चे को समोसा खाना भारी पड़ गया। जैसे ही उसने समोसा खाया तो उसे अजीब स्वाद लगा, जिसके बाद उसने समोसे को रख दिया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिर क्या उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: पिज्जा के शौकीन हो जाएं सावधान! Pizza में निकले जिंदा कीड़े, शख्स ने शेयर किए फोटो और वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, निपनिया मोहल्ले के रहने वाले पंकज शर्मा गुरुवार को अपनी पत्नी का इलाज करवाने के बाद अपने दोस्त के साथ घर वापस लौट रहे थे। उन्होंने रास्ते में एक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदा। घर पहुंचने पर बच्चे ने खाना मांगा और उसे समोसे दे दिए। बच्चे ने आधा समोसा खाया, लेकिन जब उसे स्वाद कुछ अजीब लगा तो उसने बाकी के समोसे नीचे रख दिया। इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
ये भी पढ़ें: चिली पनीर की जगह चिकन रोल! शाकाहारी युवक बोला- ऑर्डर कुछ और दिया था, दुकानदार ने कही यह बात
बच्चे के पिता (पंकज शर्मा) को जब शक हुआ तो उन्होंने समोसे को उठाकर देखा तो वह भी दंग रह गए। समोसे के अंदर छिपकली का आधा शरीर देख होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं परिवार वालों ने कहा कि वे दुकानदार के खिलाफ खाद्य विभाग और पुलिस से शिकायत करेंगे।
बाहर का खाना खाने से पहले एक बार जरूर जांच और पड़ताल कर लें, नहीं तो आपको भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक