आकिब खान, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह के बफर क्षेत्र मडियादो अंतर्गत भूलखेड़ा गांव में खेत में पानी दे रहे किसान पर तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया गया। घटना में किसान घायल हो गया। वहीं जब किसान ने शोर मचाया और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति की आहट मिली तो तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ।

BJP विधायक का Video वायरल: कांग्रेसियों को बताया चाटुकार, कांग्रेस नेत्री बोलीं- ये सस्ती लोकप्रियता बटोरने का एकमात्र साधन

जानकारी के अनुसार, सुंदर आदिवासी निवासी भूलखेड़ा गुरुवार दोपहर को गांव के समीप खेत में लगी अरहर की फसल में पानी दे रहा था। तभी अचानक तेंदुआ ने उसपर हमला किया गया। ग्रामीणों के शोर करने पर तेंदुआ खेतों में भाग गया। हमले की सूचना मिलने पर बफर क्षेत्र के अधिकारी मडियादो जीएस चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को अपने वाहन से इलाज के लिए मडियादो अस्पताल भेजा गया। जहां से घायल को हटा रेफर किया गया। तेंदुए की हमले से सुंदर के हाथ ओर गर्दन पर घाव आया है।

‘हम हैं सिवनी के राक्षस हम जिला का विकास नहीं चाहते…’, बीजेपी नेताओं की तस्वीरों के साथ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुआ की उपस्थिति का प्रमाण पता करने के लिए कुछ खेतों में सर्चिंग की। इस दौरान टीम को तेंदुआ के खेत के रास्ते से जंगल में जाने के पद चिह्न मिले। मडियादो के जंगल 2016 में पन्ना टाइगर रिजर्व का बफर क्षेत्र घोषित होने के बाद संरक्षण के चलते वन्य जीव संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। आए दिन तेंदुआ, भालू , हाइना, नीलगाय, जंगली सूअर, सहित अन्य वन्य जीव आए दिन ग्रामीणों को देखने मिलते है।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m