शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा की थोक सब्जी मंडी में आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और सब्जी मंडी में रखी कई कैरेट सब्जी और पिकअप वाहन जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया।
बड़ी खबर: फिर अटकी निगम मंडल की सूची, अब संगठन चुनाव के बाद ही खुलेगा नियुक्तियों का खाता
जानकरी के अनुसार, गुरैया स्थित थोक सब्जी मंडी में खड़ी एक पिकअप वाहन में सुबह करीब 5:00 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और सब्जी मंडी में लाखों की रखी कई कैरेट सब्जी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब 6 बजे पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि, आग लगने के बाद पिकअप वाहन के टायर फटने की आवाज से आसपास के लोग उठे। उन्होंने बाहर निकलकर देखा शेड में रखा सामान और पिकअप वाहन सुलग रहा है।
व्यापारियों ने दमकल को सूचित किया। सूचना पर सुबह 6 बजे पहुंची दमकल ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में तकरीबन 400 कैरिट, 250 बारदाने, तौल कांटे और एक पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गए। बाजार में इसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख बताई जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक