चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना कर धोखा देने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने थाने पर मामले की शिकायत की इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

’50 करोड़ रुपए ले लो और कैबिनेट मिनिस्टर बन जाओ’, उमंग सिंघार ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मंत्री बनाने का दिया था ऑफर

मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी शिवम रघुवंशी ने बताया कि, महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें बताया गया कि, 2019 में दीपक नामक व्यक्ति से ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों मिलने जुलने लगे थे और फिर शादी का झांसा देकर युवक ने पीड़िता युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

दिग्विजय ने सोयाबीन खरीदी पर उठाए सवालः लिखा- आधी फसल बिक चुकी और सरकारी खरीदी शुरू नहीं, BJP बोली- उनके कार्यकाल में बारदाने तक नहीं मिलते थे

वहीं जब युवती ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया। पूरे मामले में युवती ने मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने स्वयं को अधिकारी बताकर युवती से दोस्ती की थी। वहीं ब्लैक मेलिंग संबंधित मामले की भी बात कही जा रही है। जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि यदि किसी तरह का भी कोई तथ्य सामने आएगा। उसकी जांच पड़ताल की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m