कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अवैध हथियारों की तस्करी करने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के पास से अवैध चार कट्टे दो, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं पुलिस ने अवैध हथियारों के संबंध में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

READ MORE: दिल दहला देने वाला वीडियोः स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरा कक्षा सातवीं का छात्र, हालत गंभीर, स्कूल प्रबंधन ने बोला झूठ

दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक तस्कर सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल पहाड़ी पर अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए आया हुआ है। मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम सिरोल थाना पुलिस की टीम के साथ मिलकर सिरोल पहाड़ी पर पहुंची। जहां पुलिस ने काली कलर की स्प्लेंडर बाइक के साथ खड़े एक युवक को घेरकर धर दबोच लिया। 

READ MORE: पाटन उपजेल से 2 कैदी फरारः लोहे की सरियों और कपड़ों के जरिये फांदी जेल की 18 फीट ऊंची दीवार

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकेश सिंह चौहान जोकि ग्राम बिरगांव जिला भिंड का रहने वाला है। पकड़े गये युवक की पीठ पर टंगे काले रंग के पिट्ठू बैग की जब तलाशी ली गई तो उसके बैग के अंदर रखे 315 बोर के 04 देशी कट्टे, 315 बोर के और 02 जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके साथ ही मोटरसाइकल उसने खुद की होना बताया। लेकिन आरोपी ने अभी अवैध हथियार लाने के संबंध में पुलिस को कुछ नहीं बताया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध हथियार लाने के संबंध में उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m