Rajasthan News: जैसलमेर में हुए अनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने मुंबई से शुक्रवार रात जोधपुर लाया। डीसीपी पश्चिम राजर्षि वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी को गुरुवार रात मुंबई सेंट्रल से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई से नेपाल भागने की योजना बना रहा था।

डीसीपी वर्मा ने आगे बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कई फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं और मामले में शामिल अन्य सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी। गुलामुद्दीन को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लिया जाएगा। हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद करने की भी कोशिश की जा रही है।
गफ्फार के नाम पर बनाया था आईडी कार्ड
डीसीपी ने बताया कि जोधपुर पुलिस ने गुलामुद्दीन को मुंबई में तलाश किया। गुरुवार को उसे पकड़ा गया, लेकिन उसने गफ्फार के नाम का आईडी कार्ड दिखाया। पहले तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया, लेकिन बाद में अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी पहचान की। इसके बाद, जोधपुर पुलिस के जवान और एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने 500 मीटर तक दौड़कर गुलामुद्दीन को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद, गुलामुद्दीन ने यह स्वीकार किया कि वह वही व्यक्ति है, जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि गुलामुद्दीन का चेहरा पहले से बदल चुका था, क्योंकि फरार होने के बाद उसने अपना हुलिया भी बदल लिया था।
पढ़ें ये खबरें भी
- डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- सादगी, मितभाषिता और जनसेवा डॉ. रमन सिंह के स्वभाव की पहचान
- Bhopal News: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची लापता, मां की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
- सीएम ने की 30 बेड के सीएचसी को 50 बेड के एसडीएच में बदलने की घोषणा, कहा- सरकार उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध
- जेल के बाहर युवक की पिटाई का मामला : जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक को किया निलंबित, आदेश जारी
- ओरछा में हो रहा भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण, CM डॉ. मोहन ने 332.85 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा