विक्रम मिश्र, लखनऊ. लखनऊवासियों का डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस से सफर करने का सपना पूरा होने जा रहा है. 65 सीटर डबल डेकर बस को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘हम स्मार्ट फोन में कैद होकर रह गए हैं’… CM योगी ने गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन कर कही ये बात
स्कूली बच्चों को मिलेगा पहला मौका
डबल डेकर ईवी बस के ट्रायल रन के पहले दिन के दौरान स्कूली बच्चों को सफर करने का मौका दिया जाएगा. यह बस गोमतीनगर के लखनऊ दर्शन, अम्बेडकर पार्क होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लौटेगी. बीते शुक्रवार को नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से बस का रूट और किराया तय कर दिया गया है. आम जनता को 10 नवंबर से डबल डेकर बस से सफर करने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की दावत: 2 बाइकों के बीच जोरदार टक्कर, 3 को बस ने कुचला, मंजर देख मुंह को आ गया लोगों का दिल
हर रूट पर उपलब्ध होगी बस
नगरीय परिवहन निदेशालय के अनुसार लखनऊ के सभी रुट पर डबल डेकर बसे फर्राटा भरने को तैयार है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही इलेक्ट्रॉनिक बसे चलाने का निर्देश दिया था. जिसका अनुपालन भी नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा किया गया था. अब ईवी डबल डेकर बसों की सौगात मिलने पर लखनऊवासियों में उत्साह है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर ‘मौत’ का तांडवः खड़े ट्रक से जा भिड़ी यात्रियों से भरी बस, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान, 15 घायल
कई रुट पर समस्या भी है सामने
नवाबों के शहर लखनऊ में बहुत से रूट सकरे और पतले हैं. जबकि, लगभग सभी प्रमुख मार्गों जैसे दुबग्गा, कामता, आईटी चौराहा, अमीनाबाद, आलमबाग, आशियाना और पत्रकारपुरम गोमतीनगर में बैनर और प्लेक्स सड़को के बीच ही बंधे हुए हैं. ऐसे में डबल डेकर के संचालन में इन जगहों से गुजरने में परेशानी आनी लाजमी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक