बारीपदा : स्थानांतरण के एक सप्ताह से अधिक समय बाद, बाघिन ‘जमुना’ को आज ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में छोड़ा गया।
बाघिन आज सुबह करीब 10 बजे बाड़े से निकलकर पास के जंगल में चली गई। आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फिलहाल वह सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में बस गई है।
सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बाघिन को छोड़ने के लिए सॉफ्ट रिलीज बाड़े का गेट खोला।
ढाई साल की बाघिन जमुना को वन्यजीवों में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए स्थानांतरण योजना के तहत 28 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व से सिमिलिपाल लाया गया था। उसे सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर के सॉफ्ट बाड़े में छोड़ा गया।

शुरुआत में वन अधिकारियों ने बाघिन के नए आवास में जीवित रहने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि बाघिन ने अपने स्थानांतरण के तीन दिन बाद बाड़े के अंदर एक सूअर का शिकार किया।
- पांढुर्णा गोटमार मेलाः 500 लोग हुए घायल, 1 गंभीर नागपुर रेफर, प्रशासन की सख्ती के बाद नहीं रुकी पत्थरबाजी
- Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
- जनपद पंचायत बना शराबियों का अड्डा, सभागार में खुलेआम शराबखोरी, Video Viral
- महिला को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपी की भी झुलसने से हुई मौत, इस राज्य से सामने आया झकझोर देने वाला मामला
- स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शिशु आहार केंद्र स्थापित करेगा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन