बारीपदा : स्थानांतरण के एक सप्ताह से अधिक समय बाद, बाघिन ‘जमुना’ को आज ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में छोड़ा गया।
बाघिन आज सुबह करीब 10 बजे बाड़े से निकलकर पास के जंगल में चली गई। आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फिलहाल वह सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में बस गई है।
सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बाघिन को छोड़ने के लिए सॉफ्ट रिलीज बाड़े का गेट खोला।
ढाई साल की बाघिन जमुना को वन्यजीवों में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए स्थानांतरण योजना के तहत 28 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व से सिमिलिपाल लाया गया था। उसे सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर के सॉफ्ट बाड़े में छोड़ा गया।

शुरुआत में वन अधिकारियों ने बाघिन के नए आवास में जीवित रहने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि बाघिन ने अपने स्थानांतरण के तीन दिन बाद बाड़े के अंदर एक सूअर का शिकार किया।
- MP में सिविल डिफेंस ड्रिल को लेकर बड़ी बैठक: मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में होगी मीटिंग, 5 जिलों के अधिकारी समेत IG-कलेक्टर भी होंगे शामिल
- ‘मुझसे गलती हो गई’, मशहूर शर्मा चाय वाले ने पोस्टर लगाकर मांगी माफी, संविधान को लेकर की थी टिप्पणी
- एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का शवः दो बच्चों और पति को छोड़कर राजस्थान के करौली मंदिर में की थी शादी
- ओडिशा के 12 स्थानों पर नागरिक सुरक्षा के लिए “मॉक ड्रिल” का आयोजन
- Maner Died News : अज्ञात वाहन ने ले ली युवक की जान, घर में मचा कोहराम, देखें पूरी खबर