• घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • बस में बैठे थे 80-90 बच्चे, कृष्णावेणी टैलेंट स्कूल की थी बस

गुंटूरु : जिले में एक निजी स्कूल बस के पलट जाने से 10 विद्यार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बताई गई है. करीब 85 विद्यार्थियों को लेकर जा रही कृष्णवेणी टैलेंट स्कूल की एक बस पुल से गुजरने के दौरान पलट कर गिर गई. हादसे में घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना गुंटूर जिले के वेल्दुर्ति मंडल के मंदाडीगोड़ु गांव के पास की है.

अपने बच्चों को लेकर जाती हुई बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने के तुरंत बाद उनके माता-पिता अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में आंदोलन पर उतर गए, उससे पहले मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत कार्य शुरू कर दी. बच्चों के माता-पिता बस की कंडीशन ठीक नहीं होने के संदेह व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि अभी तक हादसे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.