Rajasthan News: किशनगढ़ के बिजनेसमैन और पूर्व उपसभापति प्रदीप चौधरी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा फोन आया। प्रॉपर्टी कारोबारी चौधरी को फोन पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। प्रदीप चौधरी, जो हमीर कॉलोनी के निवासी हैं, को यह कॉल वर्चुअल नंबर से आई, जिसमें धमकी दी गई कि दो दिन में रकम नहीं दी तो “बड़े झटके” के लिए तैयार रहें।
गैंगस्टर का नाम लेकर आई धमकी
पहले कॉल में खुद को रोहित गोदारा बताने वाले शख्स ने कॉल किया जिसे प्रदीप ने काट दिया। इसके बाद उन्हें एक वॉट्सएप वॉइस मैसेज मिला जिसमें कॉलर ने अपना नाम वीरेंद्र चारण बताया और धमकी देते हुए कहा कि दो दिन में पैसे दे दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
किशनगढ़ के व्यापारियों में दहशत
बिजनेसमैन चौधरी ने इस घटना की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को रात 8 बजे उन्हें +1 (330)413511 वर्चुअल नंबर से कॉल आया था। प्रदीप ने कॉल काट दिया, जिसके बाद तीन-चार बार और कॉल आए और व्हाट्सएप पर दो वॉइस मैसेज छोड़े गए। इन संदेशों में धमकी देते हुए कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
बिजनेसमैन है ना, पर सड़क पर ला देंगे
वॉइस मैसेज में धमकी देने वाले ने प्रदीप को सीधे शब्दों में कहा, तू बिजनेसमैन है ना, लेकिन तुझे सड़क पर ही डाल देंगे। तुझे भाईचारे के नाते फोन किया था, पर तू फोन नहीं उठा रहा। दो दिन में जवाब नहीं मिला तो तुझे बड़े झटके का सामना करना पड़ेगा।
मार्बल व्यवसायी को भी मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले इसी तरह की धमकी एक अन्य मार्बल व्यवसायी को भी मिली थी। गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश सोनी और सीओ सिटी महिपाल चौधरी की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की साइबर टीम भी धमकी देने वालों की पहचान में लगी है, और पुलिस ने कहा है कि यह किसी गैंग का काम हो सकता है या फिर कोई अपराधी पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- 24 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का भांग और चंदन से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 24 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar News: बक्सर के नुआंव गांव पहुंची पंचकोशी परिक्रमा, मूली-सत्तू को प्रसाद के रूप में किया गया ग्रहण
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत