Lizelle Lee: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे विमेंस प्रीमियर लीग में लिजेल ली नाम की बल्लेबाज ने तबाही मचा दी. उन्होंने वन मैन आर्मी स्टाइल में बैटिंग की और विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा डाले.
Lizelle Lee: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसलिए इसे अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. 10 अक्टूबर को कुछ ऐसा हुआ, जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी20 लीग WBBL में एक 32 साल की बल्लेबाज लिजेल ली ने कहर बरपाया और 150 रन ठोककर इतिहास रच दिया. यह कमाल होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच हुए मुकाबला में हुआ.
इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की टीम ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 72 रनों से हराया. जीत की हीरो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लिजेल ली रहीं, जिन्होंने 12 छक्के और 12 चौकों के दम पर 75 गेंदों पर 150 रन कूटे और विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
इंटरनेशनल संन्यास के बाद भी बरकरार जलवा
लिजेल ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2 साल पहले अलविदा कह दिया था, लेकिन वे दुनिया भर की टी20 लीग में अब भी खेल रही हैं. 32 साल की इस बल्लेबाज ने WBBL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेस हैरिस के पिछले सीजन में बनाए नाबाद 136 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Lizelle Lee: WBBL में सबसे बड़ी पारी खेली
लिजेल ली ने 75 गेंदों पर नाबाद 150 रनों की पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया था. यह WBBL के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5वीं सबसे बड़ी पारी है.
लिजेल ली अब टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बैटर बन चुकी हैं, उन्होंने इस मामले में ग्रेस हैरिस और लौरा अगाथा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 11-11 छक्के लगाए थे.
Lizelle Lee: महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी
- लिजेल ली (होबार्ट हरिकेंस) – 12 छक्के
- ग्रेस हैरिस (ब्रिसबेन हीट) – 11 छक्के
- लौरा अगाथा (ब्राजील) – 11 छक्के
- एशले गार्डनर (सिडनी सिक्सर्स) – 10 छक्के
- डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज) – 9 छक्के
होबार्ट हरिकेंस ने बनाए 203 रन, 72 रनों से मिली जीत
अगर मैच की बात करें तो लिजेल ली की इस ऐतिहासिक पारी के चलते होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बनाए थे. 204 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 19.3 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए लिजेल ली के बनाए 150 रनों के स्कोर को पार करना भी मुश्किल साबित हुआ और पर्थ स्कॉर्चर्स 72 रनों से हार गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक