अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने विधानसभा से अयोध्या तक पदयात्रा करेंगे. 11 नवंबर से शुरू हुई यात्रा 14 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा. यात्रा में करीब 1 लाख राम भक्तों के शामिल होने का अनुमान है. राकेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के अलावा पक्ष और विपक्ष के नेताओं और कई संत महात्माओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है.
रामलला के दर्शन के साथ इस यात्रा का समापन होगा. 11 नवंबर को यात्रा पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद मुसाफिरखाना हड़ियापुर इनायत नगर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. यात्रा में शामिल होने के लिए पूरे विधानसभा के अलावा जिले में करीब डेढ़ लाख निमंत्रण पत्र बांटा गया है. इसके अलावा अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी समेत कई पक्ष और विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. यात्रा के प्रारंभ होने पर प्रदेश सरकार के मंत्री मौके पर मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : ‘देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म वर्दीवाला लुटेरा’, हाईप्रोफाइल जुएं फड़ में पड़े छापा को लेकर अखिलेश यादव ने घेरा
यात्रा में शामिल होने के लिए गौरीगंज विधानसभा के हर घर में निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके अलावा पूरे जिले से इस यात्रा में अधिवक्ता, समाजसेवी, डॉक्टर, समेत सभी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि ये यात्रा 108 किलोमीटर लंबी होगी.
सनातन को दबाने और तोड़ने वालों को जवाब देने का प्रयास- विधायक
पत्रवार्ता में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस यात्रा उद्देश्य प्रभु राम का दर्शन है, सनातन धर्म का प्रचार है. सनातन धर्म को जो लोग दबाना चाहते हैं, रोकना चाहते हैं और तोड़ना चाहते हैं, सनातनी भावनाओं को जो ठेंस पहुंचाने का काम करते हैं, जो हिंदू देवी-देवताओं पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं, जो रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हैं और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनको जवाब देने का प्रयास है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक