PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है। 11 नवंबर को प्रचार का अंतिम दिन है। ऐेसे में सभी पार्टियां पूरे जोर के साथ मैदान में उतरी हुई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को झारखंड पहुंचे। यहां उनका एक मेगा रोड शो और दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बोकारो में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा बुलंद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के बोकारो में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां ‘गोगो दीदी योजना’ लागू करेंगे, जिससे इस योजना के जरिए हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि बोकारो में जनता-जनार्दन का जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है। झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बननी तय है। झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है कि रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार। भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है – हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे।
मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का घर मिले, शहरों-गांवों में अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज और पढ़ाई की सुविधा हो। लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले, लेकिन, पिछले 5 साल में आपके हक की ये सुविधाएं JMM और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं। उन्होंने कहा कि आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे।
SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है कांग्रेस’
कांग्रेस हमेशा से SC/ST/OBC की एकजुटता की घोर विरोधी रही है. आजादी के बाद जब तक SC,ST और OBC समाज बिखरा रहा, कांग्रेस मजे से केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन, जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई। 1990 में OBC समाज को आरक्षण मिला। OBC की अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया, उसके बाद से कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीटें भी नहीं जीत पाई है। इसलिए कांग्रेस OBC की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और इस ताकत को तोड़कर OBC को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।
गोगो दीदी योजना लाएंगे
अब झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ का वादा किया है। झारखंड की मेरी माताओं-बहनों को ये मोदी की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ लागू हो जाएगी। इस योजना से हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे।
पेपर लीक पर कही बड़ी बात
हमने हरियाणा में खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है। हम झारखंड में भी यहीं करेंगे। यहां JMM-कांग्रेस ने जो पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है, उन सब पर प्रहार किया जाएगा। ऐसे सभी लोगों को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेज दिया जाएगा। झारखंड की हमारी बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, ये मेरी प्राथमिकता है। हमारी सरकार की योजनाओं से बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधे उनके खाते में पैसा पहुंचा है।
मोदी ने गिरा दी अनुच्छेद 370 की दीवार
पीएम ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को हमेशा-हमेशा के लिए दफन कर दिया है। कहा कि देश की आजादी के बाद 7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होता था। वहां आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिलता था. दलितों को आरक्षण नहीं मिलता था। 7-7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में अलग विधान चलता था। इन्होंने अनुच्छेद 370 की ऐसी दीवार बनाई थी कि बाबा साहेब का संविधान वहां पहुंच नहीं सकता था। मोदी ने उस दीवार को गिराकर बाबा साहेब के संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू कर दिया। चुनाव के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के नाम पर शपथ ली। ये हमारी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि है।
घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया
प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया. कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। कहा कि हमें ऐसा झारखंड बनाना है, जो देश के टॉप के राज्यों में गिना जाए. हमें मिलकर हर परिवार तक समृद्धि पहुंचानी है। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जोहार से की। चंदनकियारी में मौजूद जनसैलाब का स्थानीय भाषा में अभिवादन किया- हम सबके हाथ जोड़के प्रणाम करो हियो। प्रधानमंत्री ने लुगु बुरू, बाबा भैरवनाथ और गिलौरी माता को नमन भी किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें