Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के एक सरकारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. कुचामन सिटी के जिला अस्पताल में महिला का सिजेरियन ऑपरेशन करते समय डॉक्टर ने गलती से महिला के पेट में एक कपड़े का टुकड़ा छोड़ दिया, जिससे उसे तीन महीने तक गंभीर दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़ा.

महिला के परिजन इस दर्द को सामान्य समझते रहे, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जोधपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद पेट में कपड़ा होने का पता चला. इस कपड़े की वजह से महिला की आंतों को नुकसान हुआ है और उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के बाद महिला के पति ने अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. चिकित्सा विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और मानवाधिकार आयोग में भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो.
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय आज दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ दौरे पर, प्रदेश में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, सुधांशु महाराज आज से रायपुर प्रवास पर
- अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड: MP में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
- गोरखपुर दौरे पर CM योगी, कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- Putin India Visit: पुतिन का भारत दौरा आज से, 30 घंटे के लिए इंडिया आ रहे रूस के राष्ट्रपति, जानें दो दिन के दौरे का पूरा शेड्यूल

