Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए केवल कुछ दिन शेष हैं, और 13 नवंबर को मतदान होगा। बीजेपी इन सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। पार्टी के मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता और आरएसएस भी प्रचार में जुटे हुए हैं। लेकिन उपचुनाव से पहले गुर्जर समाज के एक फैसले ने बीजेपी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। गुर्जर समाज ने सभी सात सीटों पर बीजेपी का विरोध करने का ऐलान किया है, जिससे पार्टी के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है।

बीजेपी विधायक के बयान से नाराज गुर्जर समाज दरअसल, अजमेर दक्षिण से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अनीता भदेल ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में आरएएस अधिकारी भरत राज गुर्जर को भ्रष्ट कहकर उनके खिलाफ सख्त बयान दिया था। इस बयान के बाद अजमेर के गुर्जर समाज में भारी आक्रोश फैल गया है, और विधायक अनीता भदेल के खिलाफ विरोध की लहर उठ खड़ी हुई है।
गुर्जर समाज की बैठक में बड़ा फैसला रविवार को अजमेर के सुभाष नगर स्थित उबड़ा का देवड़ा गुर्जर मंदिर में गुर्जर समाज ने एक आपातकालीन बैठक की। इसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए और सर्वसम्मति से विधायक अनीता भदेल से 24 घंटे के भीतर माफी मांगने या अपने आरोप को साबित करने की मांग की।
बीजेपी के खिलाफ प्रचार का ऐलान गुर्जर समाज ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक माफी नहीं मांगतीं, तो वे राजस्थान के सभी जिलों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे। पूर्व सरपंच और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हरचंद सांखला ने कहा कि गुर्जर समाज के लोग घर-घर जाकर उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे, यदि विधायक ने अपनी बात पर माफी नहीं मांगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Kailash Mansarovar Yatra 2025 : कैलाश मानसरोवर यात्रा की राह आसान, नई दिल्ली में हुई बैठक, जानें कब होगा शुभारंभ
- Bihar Top 10 News: बिहार के लोग भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जांए तैयार, NDA सरकार के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, बिहार को मिलेगी पहली नमो भारत ट्रेन, कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला, AIIMS अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार, सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव
- फर्जी ज्वेल लोन केस में EOW की बड़ी कार्रवाई : बैंक मैनेजर समेत दो क्लर्क गिरफ्तार, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
- Anurag kashyap Brahmin controversy: अनुराग के बयान से मचा बवाल, MP में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध, मुंबई जाकर कालिख पोतने की दी चेतावनी
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन की नक्सलियों को चेतावनी, केंद्र से मिली 582 ई-बस, अलग-अलग हादसे में 16 की मौत, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें