भुवनेश्वर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बकावंड गांव में शनिवार को एक मिनी मालवाहक वाहन के ट्रैक्टर से टकराकर पलट जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान केरा गांव के पूर्ण भत्रा, धनई भत्रा और नबरंगपुर जिले के सरिगुडा गांव के दयाबती सरबू के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना बकावंड थाना क्षेत्र के किंजोली और राजनगर के बीच हुई, जब कुछ खेत मजदूर घर लौट रहे थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी मालवाहक वाहन, जिसमें कई मजदूर सवार थे, ओडिशा जा रहा था, जब यह घटना हुई, सूत्रों ने बताया।
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। इस बीच, तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार रविवार रात को किया गया।
डबुगाम विधायक मनोहर रंधारी ने बताया, “दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 16 घायलों का जगदलपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 16 में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।”
- दुग्ध उत्पादन में होगी वृद्धि: CM डॉ मोहन बोले- देश का 20 प्रतिशत मध्यप्रदेश से करने का लक्ष्य, जानें क्या है सरकार का प्लान
- UPSC Result: यूपीएससी में सुपौल के अंकित ने हासिल की 16वीं रैंक, सीनियर छात्र से मिली प्रेरणा
- ‘लोकतंत्र लोगों से होता है, लेकिन भाजपा…’, Akhilesh Yadav का BJP पर हमला, संभल मस्जिद बवाल पर दिया बड़ा बयान
- Bihar News: दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘अपने आप को समझिए की आखिर जनता क्यों रिजेक्ट कर रही है’
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर मयंक और यश: भस्म आरती में हुए शामिल, जलाभिषेक भी किया