लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। इस बीच बीजेपी और सपा के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक और नया पोस्टर लगाया है। सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की तरफ से लगे इस पोस्टर में लिखा है- ‘पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत, अली भी है बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली है।’ हरियाणा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था। उसी की जवाब में सपा नेता लगातार नए-नए पोस्टर लेकर आ रहे हैं।
READ MORE: ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’…, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, छात्रों पर लाठीचार्ज को बताया निंदनीय
बता दें कि कांग्रेस के मैदान से हट जाने के बाद अब मुकाबला सीधे सपा और भाजपा के बीच है। दोनों दलों के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। हालांकि, कुछ सीटों पर बसपा मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। वैसे तो इन चुनाव का सरकार की सेहत पर भले ही असर न पड़े, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं का रुझान जरूर तय करेगा।
बीजेपी ने किया पलटवार
इधर सपा दफ्तर के बाहर लगे नए पोस्टर को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अली-अली की रट लगाने वाले भी चुनाव में बजरंगबली को याद कर रहे हैं। हिंदुओं में जाति विभाजन करने वाले हिंदुओं की एकजुटता के नारे से घबरा गए हैं। इनको ना अब अली का साथ मिलेगा ना बजरंगबली का।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक