देहरादून. 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान होना है. जिसे लेकर सियासी पारा हाई है. इस बीच उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. भाजपा की बात करें तो प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी दिवंगत विधायक के परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिया गया.
उपनेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सरकार संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है और यह बात चर्चाओं में भी सामने आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस कर्मियों सहित सरकारी कर्मचारियों को जबरन वहां तैनात किया है. चुनाव एक साफ-सुथरी प्रक्रिया है और इसे स्वच्छ रहने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत की जीत होगी. वह भू-कानून और अन्य मुद्दों को लेकर काफी गंभीर हैं और प्रखर वक्ता हैं.
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand By-Election 2024: सीएम धामी ने किया बड़ा दावा, केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कही ये बात
बता दें कि उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होगा, जबकि रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मानें तो केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,540 मतदाता हैं. इसमें 44,765 पुरुष और 45775 महिला मतदाता शामिल हैं. क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 173 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक