शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनावी घमासान को लेकर आज प्रचार पर पूर्ण विराम लग लगा है। दोनों ही दलों की विजयपुर के साथ बुधनी सीट पर पैनी नजर है। लेकिन, कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर निष्पक्ष चुनाव न होने की आशंका जताई है। साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी के पक्ष में काम हो सके, इसके लिए रावत ने अपने ही डिप्टी सेक्रेटरी को कलेक्टर बनवाया। 

कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग कार्यालय प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि दोनों ही सीटों को लेकर करीब 50 शिकायत सबूतों के साथ चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई। लेकिन चुनाव आयोग ने किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग भी सरकार की शह पर काम कर रहा है। बीजेपी सत्ताधारी दल है। लिहाजा उनकी शिकायत व्यक्ति विशेष की रही। इसमें दिग्विजय सिंह के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान को लेकर चुनावों में प्रतिबंध की मांग की गई थी। जबकि दिग्विजय सिंह ने खाद-बीज की कालाबाजारी और संकट का मुद्दा उठाया था। 

घोषित मंत्री विजयपुर में विधायक का चुनाव लड़ रहे

धनोपिया ने बताया कि चुनावों में बीजेपी ने सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया। इनकी शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने की बजाए आंखों पर पट्टी बांधी। ऐसा पहली बार है कि घोषित मंत्री विजयपुर में विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में काम हो सके, इसके लिए रावत ने अपने ही डिप्टी सेक्रेटरी को कलेक्टर बनवाया। 

 प्रत्याशी रावत के भाई और सरकारी अधिकारी खुलेआम प्रचार में लगे हुए हैं

उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर चुनाव आयोग धंधा हो गया। आदिवासियों को धमकाने का काम बीजेपी नेता कर रहे हैं। बुधनी में एक अधिकारी तो बीते कई सालों से जमे हुए हैं, जो इस बार भी निर्वाचन कार्य में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। विजयपुर में प्रत्याशी रावत के भाई और सरकारी अधिकारी खुलेआम प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस ने इन तमाम शिकायतों के आधार पर आरोप लगाया कि दोनों ही विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव हो पाना संभव नहीं।

कांग्रेस की सारी शिकायत तथ्यहीन और असत्य हैं: बीजेपी

उधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कहा कि देश संविधान से चलता है और चुनाव आयोग भी संविधान की कड़ी है। कांग्रेस की सारी शिकायत तथ्यहीन और असत्य हैं। बीजेपी जो भी शिकायत करती है आधारहीन नहीं होती। कांग्रेस सिर्फ दोनों ही विधानसभाओं में अपनी हार को देखते हुए ऐसे बयान दे रही है। यह कांग्रेस की बौखलाहट है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m