वाराणसी. जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान का सभी को अधिकार है और अपने भाव प्रकट करना भी सभी का अधिकार है. एकनाथ शिंदे ने गौ माता के संदर्भ में पूरे भारत के हिंदुओं का दिल जीत लिया है, इसलिए उन्हें वोट देकर सत्ता में बनाए रखना हमारा कर्तव्य होगा.

शंकराचार्य जी ने कहा कि हमने कोई राजनीति नहीं की है. हमारे बयान में कोई राजनीति नहीं है. यदि कोई नेता अच्छा काम करता है तो उसके प्रति भावना सबकी बनती है. वहीं को नेता बुरा काम करता है तो उसके प्रति भावना हट जाती है. एकनाथ शिंदे ने गौमाता के संदर्भ में पूरे भारत के करोड़ों-करोड़ हिंदुओं का दिल जीता है. इसलिए उस व्यक्ति को सत्ता में बनाए रखना हमारी कृतज्ञता होगी.

कुंभ में मुस्लमानों के आने की बात राजनीतिक- शंकराचार्य

उन्होंने कुंभ के संदर्भ में कहा कि जब कोई मुसलमान आने की जिद ही नहीं कर रहा है तो रोक कैसे लगाओगे? जब कुंभ में किसी के आने की बात ही नहीं है तो केवल कल्पना करके ताल ठोकना, ये तो राजनीति है. हालांकि ये बात सही है कि कुंभ धार्मिक लोगों का पर्व है. यहां एक ही धर्म के लोग आते हैं. क्योंकि वे ही मानते हैं कि गंगा में नहाने से पाप नष्ट होते हैं. इस्लाम में इस तरह की कोई दार्शनिक व्यवस्था नहीं है.