शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। यह मीटिंग सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। जिसमें कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे। कैबिनेट बैठक में कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।

मध्यप्रदेश उद्योग नीति 2024 बनकर लगभग तैयार हो गई है। आज मोहन कैबिनेट में उद्योग नीति को लेकर चर्चा होगी। प्रदेश में उद्योगपतियों की राह आसान करने को लेकर नीति में प्रावधान किए जा सकते हैं। पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी उद्योगों को बढ़ावा देने पर प्रयास किया जा रहा है। बड़े उद्योगों के लिए राज्य स्तरीय और छोटे उद्योगों के लिए जिला स्तर पर ही अनुमति मिल सकेगी। इसके अलावा प्रदेश में जो कर्मचारी 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि साथ पेंशन के निर्धारण सहित कई विषयों पर चर्चा हो सकती है। आने वाले दिनों में धान और ज्वार बाजरा पर समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होनी है। इसको लेकर चर्चा कर मंत्रियों और अफसरों को जारी दिशा करने को लेकर चर्चा हो सकती है।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10:30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएम शाम को 5:30 बजे उज्जैन से भोपाल वापस लौटेंगे।

66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह

उज्जैन में आज 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन होगा। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शिरकत करेंगे। समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रस्तुत किए जायेंगे। वहीं 18 नवंबर तक समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान संस्कृति, कला समेत कई प्रकार के आयोजन होंगे।

कल बुधनी और विजयपुर में वोटिंग

बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को थम गया है। कल बुधवार को दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आज प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करते हुए नजर आएंगे। अब राजनीतिक दल जनसभा नहीं कर सकेंगे। राजनीतिक दल छोटी-छोटी बैठक करते हुए नजर आएंगे। सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं रहेगी। कोई भी राजनैतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है। इसके अलावा सांसद या विधायक नहीं है, वो उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद नहीं ठहर सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m