Rajasthan News: सरकारी कॉलेजों के प्रवेश हॉल और सामने के हिस्से को ऑरेंज रंग में पेंट कराने के आदेश पर उठे विवाद पर डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस और एनएसयूआई ने इस रंग को लेकर बीजेपी पर शिक्षा के राजनीतिकरण का आरोप लगाया, लेकिन बैरवा ने स्पष्ट किया कि पेंट का उद्देश्य केवल छात्रों के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।

बैरवा ने कहा, यह ऑरेंज रंग का आदेश कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से आया है, जिसका मकसद छात्रों को बेहतर अनुभव देना है। रंगों का महत्व होता है, और रंगीला राजस्थान में हर रंग का अपना महत्व है। अगर छात्रों को प्रवेश करते समय अच्छा महसूस हो, तो इससे उनका मनोबल बढ़ता है। इस फैसले को राजनीति से जोड़ना गलत है; रंगों का उद्देश्य केवल एक अनुकूल माहौल बनाना है।
विवाद की शुरुआत
हाल ही में, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने एक आदेश जारी कर सभी संभागों के दो-दो सरकारी कॉलेजों सहित 20 कॉलेजों के मुख्य भवन और प्रवेश हॉल को व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज क्राउन रंग से पेंट करने का निर्देश दिया। कांग्रेस और एनएसयूआई ने इसे बीजेपी सरकार द्वारा शिक्षा में राजनीति लाने का प्रयास बताया। इससे पहले, स्कूलों में छात्रों को दी जाने वाली साइकिलों का रंग बदलने पर भी विवाद हुआ था, जब उन्हें काले के बजाय भगवा रंग में देने का निर्णय लिया गया था।
डिप्टी सीएम का जवाब
प्रेमचंद बैरवा ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि रंग का मकसद केवल छात्रों के अनुभव को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि रंग का चुनाव किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि छात्रों के अनुकूल वातावरण के लिए किया गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- कांग्रेस MLA और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं: प्रतिमा कुमार ने पुलिसकर्मी को धमकाया, कहा- बुखार झाड़ देंगे बढ़िया से
- बकरी चराने गया था युवक, खूंखार बाघ से हो गया सामना, जान बचाने फिर जो किया…
- Uttarkashi Dharali Rescue Operation : सुबह से 65 से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू, आपदा क्षेत्रों में फंसे लोगों बाहर निकालने का कार्य जारी
- इस रक्षाबंधन बहन को दें फ्यूचर सिक्योरिटी का गिफ्ट, जानें बेस्ट इन्वेस्टमेंट आइडियाज
- ‘मोदी जी… 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56 फीसदी टैरिफ लगाएंगे’, असदुद्दीन ओवैसी का प्रधानमंत्री पर वार