Vistara: नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने 11 नवंबर 2024 को अपनी आखिरी उड़ान भरी और एअर इंडिया (Air India) में मर्जर के साथ अपने सफर का समापन किया. यह उड़ान अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad-Delhi) के लिए थी. इस ऐतिहासिक मौके पर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने एकजुट होकर अनोखे अंदाज में विस्तारा को विदाई दी.
Vistara: अंतिम उड़ान का अनोखा अंदाज
विस्तारा की आखिरी उड़ान के दौरान, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने रनवे पर खड़े होकर हाथ हिलाकर एयरलाइन को भावुक विदाई दी. इस दौरान, विमान के क्रू मेंबर ने एक विशेष अनाउंसमेंट भी की, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर फिल्म “कल हो न हो” का प्रसिद्ध गाना बजाया गया, जो इस खास पल को और भी यादगार बना गया.
विस्तारा ने अपनी विदाई के मौके पर ट्विटर (अब X) पर एक भावुक संदेश भी साझा किया, जिसमें लिखा गया, “इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. अब हर नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें.”
Vistara: मर्जर के बाद का नया दौर
एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की घोषणा 29 नवंबर, 2022 को की गई थी और इसका समापन 12 नवंबर 2024 को तय था. मर्जर के बाद, सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी, जिससे उसकी एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी हो जाएगी.
विस्तारा एयरलाइंस की स्थापना 2015 में टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस ने मिलकर की थी, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस की 49% और टाटा ग्रुप की 51% हिस्सेदारी थी. अब, मर्जर के बाद, विस्तारा के विमान नए उड़ान कोड ‘AI’ के तहत उड़ान भरेंगे. उदाहरण के तौर पर, Vistara की उड़ान यूके 955 अब AI 2955 के रूप में दिखाई देगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
मर्जर के बाद परिचालन को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट्स पर विशेष हेल्प डेस्क कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. यह कदम संक्रमण काल के दौरान यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक