भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग से पहले विजयपुर ( श्योपुर) में फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसमें कई आदिवासी घायल हुए है। इस गोलीकांड को लेकर कांग्रेस ने चौतरफा हमला बोला है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामनिवास रावत के गुंडों ने फायरिंग की है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों पर करारा प्रहार किया हैं।
PCC चीफ ने कहा- 11 गांव में गोलियां चलाई गई
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि डाकुओं के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत डाकुओं से गोलियां चलवा कर चुनाव जीतना चाह रहे है। बीजेपी चुनाव में कलेक्टर एसपी का तो दुरूपयोग कर ही रही है साथ ही अब डाकुओं को भी उपयोग करने लगी है। 11 गांव में गोली चली है। पांच घायल हुए जिसकी आशंका हमने पहले ही जाता दी थी और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की है। PCC चीफ ने कलेक्टर एसपी को हटाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- बंटी रावत कौन ?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री रमानिवास रावत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाला बंटी रावत कौन है ? उसका रामनिवास रावत से क्या रिश्ता है ? भाजपा एक तरफ झारखंड और महाराष्ट्र में आदिवासियों का वोट चाहती है और दूसरी तरफ डकैतों के बल पर मध्यप्रदेश में चुनाव करना चाहती है। राजस्थान के बदमाशों को बुला कर आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा है ?
पुलिस ने बीजेपी के गुंडों को दी खुली छूट- पूर्व CM
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ने कहा कि भाजपा के डकैत गुंडों ने गोली मारी है। उनमें से आदिवासियों ने राजस्थान का नामी गुंडा बंटी रावत को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। एमपी पुलिस ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट दी है।
उपनेता प्रतिपक्ष बोले- 30 आदिवासी हुए घायल
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि फायरिंग में तीस आदिवासी घायल हुए हैं। आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी आदिवासी समाज से है इसलिए टारगेट किया है। रामनिवास रावत के गुंडों ने फायरिंग की है। चुनाव आयोग चाहे तो सीधे रावत को जीत का प्रमाण पत्र दे दे। कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी, हम BJP के गुंडों से लड़ेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि फायरिंग की घटना सबूत है कि भाजपा को हार का डर सता रहा है और चुनाव को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही है। मेरी चुनाव आयोग से मांग है कि कल होने वाली वोटिंग भयमुक्त हो उसके लिए कठोर कदम उठाए।
कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना
इधर, कांग्रेसी अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर एसपी से मुलाकात की। जब कोई हल नहीं निकला तो कांग्रेसियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना दिया। कांग्रेसियों ने निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी समर्थक लोगों ने फायरिंग की है। कार्रवाई नहीं किए जाने से असंतुष्ट है।
बीजेपी ने किया पलटवार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजयपुर विधानसभा की घटना को कांग्रेस की प्लानिंग बताया हैं। उन्होंने कहा कि ये घटना कांग्रेस की फेहरिस्त, विधानसभा चुनाव में मेरे संसदीय क्षेत्र में घटना घटित की गई, उसमें मुस्लिम भाई की जान चली गई थी, उस समय कौन लोग थे ? हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कांग्रेस हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस ने प्लानिंग के तहत ये किया है। दिग्विजय सिंह और कांग्रेस आरोप और छल की राजनीति करते हैं। सहरिया आदिवासियों को प्रभावित करने की कोशिश है।
कांग्रेस की प्लानिंग कभी सफल नहीं होगी- VD शर्मा
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस का कुचक्र या प्लालिंग न कभी सफल हुई न होने दी जाएगी। बीजेपी सहरिया बहनों को एक हजार लाडली बहना योजना से पहले दे रही है। सीताराम आदिवासी को बीजेपी ने विधायक बनाया। कमलनाथ सरकार में सहरिया समाज की बहनों के एक हजार रुपए बंद कर दिए गए थे। दिग्विजय सिंह के इशारे पर कमलनाथ ने रुपए बंद किए थे।
ये है मामला
दरअसल, श्योपुर के धनाचया गांव में सोमवार की रात तीन से चार बाइक पर सवार होकर आए 8 से 9 हथियारधारी बदमाशों ने आदिवासी समाज के ग्रामीणों से पहले आधारकार्ड और मतदाता पर्ची देने को कहा। जब ग्रामीणों ने कहा कि अगर आधार कार्ड और पर्ची तुम्हें दे देंगे तो वोट कैसे डालेंगे। इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से आदिवासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग कर वहां से भागने लगे। तभी एक आरोपी को ग्रामीणों ने बंदूक के साथ पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस फायरिंग में प्रकाश और हरविलास आदिवासी नाम के दो लोगों को गोली के छर्रे लगे हैं। दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। एक आरोपी को पकड़ा गया है, उसके पास से एक बंदूक भी बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक