Swiggy IPO Allotment Status: देश की बहुप्रतीक्षित फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस जारी हो गया है. कंपनी ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 13 नवंबर 2024 को होगी.

हालांकि, इसकी लिस्टिंग को लेकर भी काफी संशय है. जानकारों का कहना है कि हाल ही में लिस्ट हुए ऑटो सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई इंडिया लिमिटेड की तरह इसके भी लिस्ट होने की उम्मीद है.

दरअसल, देश की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी कंपनी होने के बावजूद इसे निवेशकों से सुस्त प्रतिक्रिया मिली है. इस आईपीओ में ज्यादातर संस्थागत निवेशकों ने अपनी सक्रियता दिखाई है.

Swiggy IPO Allotment Status: सब्सक्रिप्शन स्टेटस देखें

11327 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर बुधवार 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था, जबकि सब्सक्रिप्शन 8 नवंबर को बंद हुआ था. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी 8 नवंबर तक इस आईपीओ को 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

स्विगी लिमिटेड के आईपीओ को योग्य संस्थागत निवेशकों ने 6.02 गुना ओवरसब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल इंडिविजुअल निवेशकों ने 1.14 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, कुल सब्सक्रिप्शन का 41 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में सब्सक्राइब हुआ, जबकि कर्मचारियों ने 1.65 गुना सब्सक्राइब किया.

1 रुपये प्रीमियम जीएमपी पर कारोबार कर रहे शेयर

आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट में स्विगी के शेयर 1 रुपये के जीएमपी पर कारोबार कर रहे हैं, जो आईपीओ इश्यू प्राइस से महज 0.26 फीसदी प्रीमियम है. आपको बता दें कि स्विगी आईपीओ का इश्यू प्राइस 390 रुपये था.

Swiggy IPO Allotment Status: ये कंपनियां ओएफएस के जरिए इक्विटी शेयर बेचेंगी

आपको बता दें कि इस पब्लिक ऑफरिंग में 4,499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और साथ ही 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है. एक्सेल इंडिया IV (मॉरीशस) लिमिटेड, एपोलेटो एशिया लिमिटेड, अल्फा वेव वेंचर्स, एलपी, कोट्यू पीई एशिया XI LLC, DST यूरोएशिया V BV, एलिवेशन कैपिटल V लिमिटेड, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, MIH इंडिया फूड होल्डिंग्स BV, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स VIIA-मॉरीशस और टेनसेंट क्लाउड यूरोप BV ओएफएस में अपने शेयर बेचेंगे.