अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय की पॉश कॉलोनी गोल्डन सिटी में रहने बाली एक पुलिस कर्मी महिला और एक व्यक्ति में विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, आशीष सोनी नामक युवक पर कालोनी में मेंटेनेन्स के नाम पर कॉलोनी वासियों से वसूली का आरोप लगा है। इसी मेंटेनेन्स की राशि को लेकर महिला और आशीष के बीच आपस में विवाद हो गया। महिला पुलिस कर्मी का कहना है कि मोहल्ले के बच्चे उसके घर के सामने किर्केट खेलते और उसके घर के शीशे तोड़ देते हैं। इसकी शिकायत पर आशीष ने उसके साथ मारपीट की।
किराना दुकान पर पटाखे बेच रहे व्यापारियों के यहां पुलिस ने मारा छापा, लाखों के पटाखे जब्त
कालोनी में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हुआ। मामले में आशीष सोनी का कहना हे कि उक्त महिला मेंटेनेन्स की राशि मांगने पर नाराज हुई और आशीष और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। वहीं पुलिस कर्मी महिला का कहना है कि उनकी मेंटेनेन्स की राशि जमा है जिसकी रसीद भी है। इसके साथ ही महिला बताया की उसने किर्केट खेलने पर घर के शीशे टूटने की शिकायत की, तो आशीष और उसकी पत्नी ने मारपीट की।
एडीशनल एसपी ने बताया कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक