Bihar News: बिहार में कल बुधवार (13 नवंबर) का दिन काफी अहम होने वाला है. कल एक तरफ जहां चार सिटों पर उपचुनाव होना है. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उपचुनाव के दिन पीएम मोदी का बिहार आना और दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास करना इसे लेकर विपक्षी दल के नेता सवाल उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कांग्रेस और राजद ने हमला बोला है.

जनता समझ रही है चाल- राजद

पटना में न्यूज एजेंसी एनआई से बात करते हुए राजद नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, “उसी दिन 4 सीटों पर उपचुनाव होंगे और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा आकर AIIMS दरभंगा का शिलान्यास कर रहे हैं. जनता इसकी चाल समझ रही है. दरभंगा AIIMS उस समय स्वीकृत हुआ जिस समय तेजस्वी यादव सरकार में थे.”

पीएम के दौरे पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

वहीं, कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि, “कल (बुधवार) प्रधानमंत्री AIIMS का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. वो भी उस AIIMS का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है. उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है.”

ये भी पढ़ें-  Bihar Crime News: बेगूसराय में कलयुगी भाई ने अपने ही भाई को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में फैली सनसनी

‘धन्य हैं प्रधानमंत्री…आपको नमस्कार’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, “उन्होंने (पीएम मोदी) तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है, लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए. प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए. जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका कल शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं. आपको नमस्कार.”

ये भी पढ़ें- Gaya Suicide Case: दारोगा की छेड़खानी से परेशान होकर महिला पुलिस ने की थी आत्महत्या, आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

उपेंद्र कुशवाहा का राजद पर तंज

वहीं, आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार उपचुनाव पर कहा कि, “NDA के पक्ष में लहर है. चारों सीटें NDA बड़े अंतर से जीतेगी. लालू यादव को एक क्षेत्र में ले जाना पड़ा, इससे आप समझ सकते हैं कि राजद कितनी परेशानी में है.”