Gold Silver Investment: शादियों के सीजन से पहले आज मंगलवार यानी 12 नवंबर को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. Gold करीब 14 रुपये महंगा (Gold Silver Investment) होकर 75 हजार 541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं Silver 12 रुपये कमजोर होकर 91 हजार रुपये (Gold Silver Investment) प्रति किलो पर बिक रही है.
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की ताजा स्थिति
आज 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 75541 प्रति 10 ग्राम पर खुला और सुबह 10:02 बजे तक 57711 लाख रुपये के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके हैं. साथ ही 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी वाला सोना 76247 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और खबर लिखे जाने तक सोने के 5104 लॉट का कारोबार हो चुका था, जिसकी कीमत 6771 लाख रुपये थी.
मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 दिसंबर की चांदी 89347 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 89497 प्रति किलोग्राम का उच्चतम स्तर छू चुकी है. वहीं 5 मार्च की चांदी 91855 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 91855 पर कारोबार कर रही है.
Gold Silver Investment: Gold इस भाव पर बंद हुआ था
11 नवंबर को इसके पहले MCX पर लास्ट कारोबारी सत्र में 5 दिसंबर डिलीवरी वाला Gold 75 हजार 351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला Gold 76 हजार 041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
11 नवंबर को आखिरी कारोबारी सत्र में MCX पर 5 दिसंबर वायदा डिलीवरी वाली चांदी 89182 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 वायदा वाली चांदी 91528 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Retail price of 24 carat gold in Delhi
12 नवंबर 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 72,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में भी सोने के भाव लगभग एक जैसे ही हैं, जहां 22 कैरेट सोने का भाव 72,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
Bengaluru, Pune, Lucknow और जयपुर जैसे शहरों में भी Gold के भाव एक जैसे ही हैं. इन शहरों में 22 कैरेट gold का भाव 72 हजार 190 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 72 हजार 340 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 78 हजार 750 रुपये से लेकर 78 हजार 900 रुपये तक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक