Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को नगर निगम हेरिटेज में तैनात स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने यह कार्रवाई नगर निगम के वार्ड 93 में की, जहां देव कुमार सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के बदले रिश्वत ले रहा था. आरोप है कि वह सफाईकर्मी के पिता की उपस्थिति माफी और कार्य में राहत के लिए प्रति माह 3,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

एक सफाईकर्मी के बेटे ने एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि देव कुमार उसे रिश्वत देने के लिए मजबूर कर रहा है. डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर इकाई ने एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत की जांच की और सत्यापन के बाद देव कुमार को 6,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचाया, जबकि एक अन्य टीम ने उसके ठिकानों पर भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है, और आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- UP में कानून का डर किसको है! 2 बदमाशों ने झूले से बांधकर युवक को दी तालिबानी सजा, दी जान से मारने की धमकी, क्रूरता का VIDEO वायरल
- MP की इन दो नगर पालिका में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला: अध्यक्षों को बारी-बारी मिला काम करने का मौका, राजनीतिक समझौते की देशभर में हो रही चर्चा
- रक्षाबंधन का त्योहार मातम में बदला : दो हादसों में एक युवती समेत तीन की मौत, कई घायल
- ब्राह्मण युवक को तालिबानी सजा! औरत को भगा ले जाने के शक में की मारपीट, मन नहीं भरा तो सिर और मूंछ के बाल काट दिए
- हाइवे, हादसा और हाहाकारः कंटेनर से जा भिड़ी 101 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 12 यात्री