Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को नगर निगम हेरिटेज में तैनात स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने यह कार्रवाई नगर निगम के वार्ड 93 में की, जहां देव कुमार सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के बदले रिश्वत ले रहा था. आरोप है कि वह सफाईकर्मी के पिता की उपस्थिति माफी और कार्य में राहत के लिए प्रति माह 3,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

एक सफाईकर्मी के बेटे ने एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि देव कुमार उसे रिश्वत देने के लिए मजबूर कर रहा है. डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर इकाई ने एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत की जांच की और सत्यापन के बाद देव कुमार को 6,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के महानिदेशक, डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचाया, जबकि एक अन्य टीम ने उसके ठिकानों पर भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है, और आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bastar City News : मिशन 2026 का निर्णायक मोर्चा… जमीन विवाद पर सियासी टकराव… बिजली बैठी, अंधेरा कायम… CRPF भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
- लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज आ सकता है फैसला, आरोप तय करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट, लालू परिवार को मिलेगी राहत या बढ़ेगी टेंशन?
- Bilaspur-Korba News Update : प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप… नवविवाहिता ने की आत्महत्या… थोक व्यापारी से 107 क्विंटल अवैध धान जब्त…
- प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता सख्त, निजी ही नहीं, लापरवाह सरकारी विभागों पर भी चालान और FIR के आदेश
- भारत-रूस की ‘जिगरा वाली दोस्ती’ पर विशेष रिपोर्टः 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के बाद यूनाइटेड नेशन में 10 दिन में भारत के खिलाफ 3 प्रस्ताव आए, रूस ने तीनों पर ही लगा दिया था VETO

