सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के विजयपुर में मचे बवाल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खुद मोर्चा संभालेंगे। वीडी शर्मा कल मतदान के बीच जिला मुख्यालय श्योपुर मौजूद में रहेंगे। वह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मैदान में उतरेंगे।  

बुधनी में अजब संयोग: हर बार शिवराज सिंह की वजह से हुए उपचुनाव, हमेशा विपक्ष से चुनावी मैदान में उतरे राजकुमार

बता दें कि कल बुधवार को विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव को लेकर मतदान होना है। लेकिन इससे पहले चुनावी क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हो गई। जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि डाकुओं के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत डाकुओं से गोलियां चलवा कर चुनाव जीतना चाह रहे हैं । बीजेपी चुनाव में कलेक्टर एसपी का तो दुरूपयोग कर ही रही है साथ ही अब डाकुओं को भी उपयोग करने लगी है। 

विजयपुर में उपचुनाव से पहले फायरिंग पर EC सख्त, बाहरी तत्वों को किया जाएगा सीमा से बाहर, निर्वाचन अधिकारी बोले- अफसरों की बढ़ाई गई गश्त

कांग्रेस के आरोपों के बाद बीजेपी इसका मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है। यही वजह है कि खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी क्षेत्र पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। साथ ही मतदान की प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इस पर भी अपनी नजर बनाए रखेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m