Rajasthan News: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम मतदान के बीच सामने आया, जिससे सनसनी फैल गई। इससे पहले, मंगलवार रात मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप
खींवसर में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थकों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस आरोप ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।
पूर्व विधायक ने भी लगाए आरोप
इसी क्रम में, आरएलपी की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात पुलिस ने उन्हें एक शादी समारोह में जाने से रोका। उन्होंने पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी और फोन जब्त करने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि खींवसर में मतदान जारी है और मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस उपचुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं, और मुख्य मुकाबला भाजपा के रेवंतराम डांगा, आरएलपी की कनिका बेनीवाल, और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी के बीच है।
पढ़े ये खबरें भी
- …जब भरे मंच से बीजेपी नेताओं ने पॉकेटमार से की विनती, देखिए यह वायरल वीडियो
- POCO X7 Pro जनवरी में लॉन्च होगा HyperOS 2.0 के साथ, मिलेगी AI फीचर्स की नई रेंज…
- दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह को HC से बड़ी राहत, 8 साल से चल रहा था केस, ये है पूरा मामला
- मतदान के बीच बुधनी में बवाल: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने दे डाली ये बड़ी धमकी, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव
- Todays Recipe – घर पर आसानी से बनाएं बाजार जैसे क्रिस्पी टेस्टी नाचोस, रेसिपी पढ़िए यहां…