Rajasthan News: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम मतदान के बीच सामने आया, जिससे सनसनी फैल गई। इससे पहले, मंगलवार रात मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप
खींवसर में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थकों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस आरोप ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।
पूर्व विधायक ने भी लगाए आरोप
इसी क्रम में, आरएलपी की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात पुलिस ने उन्हें एक शादी समारोह में जाने से रोका। उन्होंने पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी और फोन जब्त करने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि खींवसर में मतदान जारी है और मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस उपचुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं, और मुख्य मुकाबला भाजपा के रेवंतराम डांगा, आरएलपी की कनिका बेनीवाल, और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी के बीच है।
पढ़े ये खबरें भी
- India vs New Zealand Live: ‘मुख्यमंत्री जी, मुझे भारत-न्यूजीलैंड का मैच..,’ दिव्यांग की अपील पर पसीजा सीएम डॉ. मोहन का दिल, पल में पूरी की मुराद
- ‘भारत में AI पर क्यों खर्च करे अमेरिका?’ ट्रेड डील अटकी तो भड़के ट्रंप के बड़बोले सलाहकार ; भारत को बताया टैरिफ का महाराजा
- फिलहाल के लिए ब्रेक, अब इतने महीने बाद मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट, नोट कर लीजिए तारीख
- अमरकंटक के रहस्यमयी पत्थर: इन्हीं से साकार होती है सपनों की मंजिल, मंदिर के पत्थरों से गढ़ते हैं घर की नींव
- 100 से अधिक घरों पर बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, विधायक के साथ सड़क पर उतरे प्रभावित परिवार, नेशनल हाईवे किया जाम


