Rajasthan News: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम मतदान के बीच सामने आया, जिससे सनसनी फैल गई। इससे पहले, मंगलवार रात मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप
खींवसर में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थकों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस आरोप ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।
पूर्व विधायक ने भी लगाए आरोप
इसी क्रम में, आरएलपी की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात पुलिस ने उन्हें एक शादी समारोह में जाने से रोका। उन्होंने पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी और फोन जब्त करने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि खींवसर में मतदान जारी है और मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस उपचुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं, और मुख्य मुकाबला भाजपा के रेवंतराम डांगा, आरएलपी की कनिका बेनीवाल, और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी के बीच है।
पढ़े ये खबरें भी
- महिला ने इंसान नहीं सांप के बच्चे को दिया जन्म! गांव में मची सनसनी, Video देख आपको भी नहीं होगा आंखों पर यकीन
- अमेरिका ने जो भारत को आघात पहुंचाने… 50% टैरिफ लगाने को लेकर मायावती का बयान, बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को दिया ये सुझाव…
- ये आर्थिक ब्लैकमेल है… टैरिफ पर बोले हरीश रावत, कहा- सरकार को इसके खिलाफ दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए, हम भी साथ देंगे, लेकिन…
- अरुंधती रॉय की ‘आजादी’ समेत J&K पर लिखी गई 25 किताबों पर बैन, सरकार ने तत्काल जब्त करने के दिए आदेश ; जानें वजह
- हथकरघा दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, कहा- PM Modi का सपना, सबके हाथ मजबूत हों