Rajasthan News: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। यह घटनाक्रम मतदान के बीच सामने आया, जिससे सनसनी फैल गई। इससे पहले, मंगलवार रात मेड़ता की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर भी आरोप
खींवसर में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थकों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस आरोप ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।
पूर्व विधायक ने भी लगाए आरोप
इसी क्रम में, आरएलपी की पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात पुलिस ने उन्हें एक शादी समारोह में जाने से रोका। उन्होंने पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी गाड़ी और फोन जब्त करने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि खींवसर में मतदान जारी है और मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस उपचुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं, और मुख्य मुकाबला भाजपा के रेवंतराम डांगा, आरएलपी की कनिका बेनीवाल, और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी के बीच है।
पढ़े ये खबरें भी
- Bastar City News : मिशन 2026 का निर्णायक मोर्चा… जमीन विवाद पर सियासी टकराव… बिजली बैठी, अंधेरा कायम… CRPF भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
- लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज आ सकता है फैसला, आरोप तय करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट, लालू परिवार को मिलेगी राहत या बढ़ेगी टेंशन?
- Bilaspur-Korba News Update : प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप… नवविवाहिता ने की आत्महत्या… थोक व्यापारी से 107 क्विंटल अवैध धान जब्त…
- प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता सख्त, निजी ही नहीं, लापरवाह सरकारी विभागों पर भी चालान और FIR के आदेश
- भारत-रूस की ‘जिगरा वाली दोस्ती’ पर विशेष रिपोर्टः 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के बाद यूनाइटेड नेशन में 10 दिन में भारत के खिलाफ 3 प्रस्ताव आए, रूस ने तीनों पर ही लगा दिया था VETO


