Rajasthan News: राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को बुधवार को चुनाव आयोग ने ड्यूटी में लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी मीना को झारखंड विधानसभा चुनाव में पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में गुमला जिले की तीन सीटों – सिसई, गुमला, और बिष्णुपुर – पर तैनात किया गया था. लेकिन बिना अनुमति के वे 28 अक्टूबर को जयपुर लौट आए, जो कि चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन के तहत आता है.

आयोग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मीना को निलंबित करने की सिफारिश की. साथ ही, मीना के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने और सात दिन के भीतर चार्जशीट देने का निर्देश भी दिया है.
किशन सहाय मीणा पहले भी अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहे हैं. उन्होंने एक पोस्ट में ईश्वर, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु जैसे धार्मिक प्रतीकों को मनगढ़ंत बताया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. उनके इन बयानों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी.
पढ़ें ये खबरें भी
- UP में कानून का डर किसको है! 2 बदमाशों ने झूले से बांधकर युवक को दी तालिबानी सजा, दी जान से मारने की धमकी, क्रूरता का VIDEO वायरल
- MP की इन दो नगर पालिका में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला: अध्यक्षों को बारी-बारी मिला काम करने का मौका, राजनीतिक समझौते की देशभर में हो रही चर्चा
- रक्षाबंधन का त्योहार मातम में बदला : दो हादसों में एक युवती समेत तीन की मौत, कई घायल
- ब्राह्मण युवक को तालिबानी सजा! औरत को भगा ले जाने के शक में की मारपीट, मन नहीं भरा तो सिर और मूंछ के बाल काट दिए
- हाइवे, हादसा और हाहाकारः कंटेनर से जा भिड़ी 101 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, इस हाल में मिले 12 यात्री