Rajasthan By Election News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी सीटों पर प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने और अधिकारियों के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों को धमकाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर टोंक जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। यह मामला टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से जुड़ा है, जहां कांग्रेस का दावा है कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “मनरेगा कर्मचारियों को सरकार के दबाव में आने की जरूरत नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी और मैट के माध्यम से श्रमिकों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। पेड हॉलिडे के एक बार अटेंडेंस के प्रावधान का उपयोग करके अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस ने प्रमाण सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी है, और पीसीसी वॉर रूम से अधिकारी से फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत भी की गई है।
इन सीटों पर हो रहा है मतदान
देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), चौरासी (डूंगरपुर), दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़ (अलवर) और सलूंबर (उदयपुर) सीटों पर मतदान जारी है। रामगढ़ सीट विधायक जुबैर खान के निधन और सलूंबर सीट विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई थी। जबकि बाकी सीटों पर विधायक सांसद चुने जाने के बाद पद छोड़ चुके हैं। इन सभी सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bastar City News : मिशन 2026 का निर्णायक मोर्चा… जमीन विवाद पर सियासी टकराव… बिजली बैठी, अंधेरा कायम… CRPF भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
- लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज आ सकता है फैसला, आरोप तय करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट, लालू परिवार को मिलेगी राहत या बढ़ेगी टेंशन?
- Bilaspur-Korba News Update : प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप… नवविवाहिता ने की आत्महत्या… थोक व्यापारी से 107 क्विंटल अवैध धान जब्त…
- प्रदूषण पर CM रेखा गुप्ता सख्त, निजी ही नहीं, लापरवाह सरकारी विभागों पर भी चालान और FIR के आदेश
- भारत-रूस की ‘जिगरा वाली दोस्ती’ पर विशेष रिपोर्टः 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के बाद यूनाइटेड नेशन में 10 दिन में भारत के खिलाफ 3 प्रस्ताव आए, रूस ने तीनों पर ही लगा दिया था VETO


