Rajasthan By Election News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी सीटों पर प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने और अधिकारियों के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों को धमकाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर टोंक जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। यह मामला टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से जुड़ा है, जहां कांग्रेस का दावा है कि प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “मनरेगा कर्मचारियों को सरकार के दबाव में आने की जरूरत नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी और मैट के माध्यम से श्रमिकों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। पेड हॉलिडे के एक बार अटेंडेंस के प्रावधान का उपयोग करके अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस ने प्रमाण सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी है, और पीसीसी वॉर रूम से अधिकारी से फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत भी की गई है।
इन सीटों पर हो रहा है मतदान
देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), चौरासी (डूंगरपुर), दौसा, झुंझुनूं, रामगढ़ (अलवर) और सलूंबर (उदयपुर) सीटों पर मतदान जारी है। रामगढ़ सीट विधायक जुबैर खान के निधन और सलूंबर सीट विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई थी। जबकि बाकी सीटों पर विधायक सांसद चुने जाने के बाद पद छोड़ चुके हैं। इन सभी सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- India vs New Zealand Live: ‘मुख्यमंत्री जी, मुझे भारत-न्यूजीलैंड का मैच..,’ दिव्यांग की अपील पर पसीजा सीएम डॉ. मोहन का दिल, पल में पूरी की मुराद
- ‘भारत में AI पर क्यों खर्च करे अमेरिका?’ ट्रेड डील अटकी तो भड़के ट्रंप के बड़बोले सलाहकार ; भारत को बताया टैरिफ का महाराजा
- फिलहाल के लिए ब्रेक, अब इतने महीने बाद मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट, नोट कर लीजिए तारीख
- अमरकंटक के रहस्यमयी पत्थर: इन्हीं से साकार होती है सपनों की मंजिल, मंदिर के पत्थरों से गढ़ते हैं घर की नींव
- 100 से अधिक घरों पर बुलडोजर कार्रवाई का विरोध, विधायक के साथ सड़क पर उतरे प्रभावित परिवार, नेशनल हाईवे किया जाम


