केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर शब्दों से हमला बोला है। बिट्टू ने कहा कि प्रताप बाजवा जी, आपकी कार्यशैली पर मुझे बहुत अफसोस है। आप 18 विधायकों के नेता हैं, जिनमें से 3-4 विधायक आपकी नेतृत्व को नकारकर दूसरी पार्टियों में जा चुके हैं। विधानसभा में भी आप फ्लॉप शो साबित हो रहे हैं। विपक्ष के नेता होते हुए भी कोई विधायक आपकी बात नहीं मानता, यहां तक कि पार्टी के प्रधान भी आपके उलट फैसले ले रहे हैं।
बिट्टू ने आगे कहा कि अब तो यह भी चर्चा चल रही है कि छत्तीसगढ़ चुनावों के बाद दो महीने में आपको भी हटाने की तैयारी हो रही है। इसलिए, आप अपनी इज्जत बचाकर घर बैठ जाएं। बाकी आपने कोई रिटायरमेंट बीमा करवाया ही होगा, अब रिटायर होकर वेलनेस सेंटर में अपना समय बिताएं।
भाजपा ने भी साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को लेकर प्रताप बाजवा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद जब गोल्डी ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी, तब बाजवा ने कहा था कि गोल्डी के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। जबकि भाजपा का आरोप है कि दलबीर सिंह गोल्डी अब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी के लिए गिद्दड़बाहा में प्रचार कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों का धान खपाने की कोशिश नाकाम, 3654 बोरी धान जब्त
- धीरेंद्र शास्त्री को कथित धमकी का मामलाः संस्कृति बचाओ मंच ने मौलाना अब्दुल रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे से पहले रेल अधिकारी अलर्ट, नागपुर डीआरएम निरीक्षण करते पहुंची रायपुर, अवैध वेंडरों को लेकर दिए गए सख्त निर्देश…
- Maharashtra-Jharkhand Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम कल, जानिए कितने बजे आएगा पहला रूझान
- CM डॉ मोहन के विदेश दौरे से पहले मिलेगा MP को नया मुखिया, UPSC ने इन नामों का चयन कर भेजा, इनमें से ही कोई एक बन सकते हैं DGP