केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर शब्दों से हमला बोला है। बिट्टू ने कहा कि प्रताप बाजवा जी, आपकी कार्यशैली पर मुझे बहुत अफसोस है। आप 18 विधायकों के नेता हैं, जिनमें से 3-4 विधायक आपकी नेतृत्व को नकारकर दूसरी पार्टियों में जा चुके हैं। विधानसभा में भी आप फ्लॉप शो साबित हो रहे हैं। विपक्ष के नेता होते हुए भी कोई विधायक आपकी बात नहीं मानता, यहां तक कि पार्टी के प्रधान भी आपके उलट फैसले ले रहे हैं।
बिट्टू ने आगे कहा कि अब तो यह भी चर्चा चल रही है कि छत्तीसगढ़ चुनावों के बाद दो महीने में आपको भी हटाने की तैयारी हो रही है। इसलिए, आप अपनी इज्जत बचाकर घर बैठ जाएं। बाकी आपने कोई रिटायरमेंट बीमा करवाया ही होगा, अब रिटायर होकर वेलनेस सेंटर में अपना समय बिताएं।

भाजपा ने भी साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को लेकर प्रताप बाजवा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद जब गोल्डी ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी, तब बाजवा ने कहा था कि गोल्डी के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। जबकि भाजपा का आरोप है कि दलबीर सिंह गोल्डी अब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी के लिए गिद्दड़बाहा में प्रचार कर रहे हैं।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त