केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद अब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर शब्दों से हमला बोला है। बिट्टू ने कहा कि प्रताप बाजवा जी, आपकी कार्यशैली पर मुझे बहुत अफसोस है। आप 18 विधायकों के नेता हैं, जिनमें से 3-4 विधायक आपकी नेतृत्व को नकारकर दूसरी पार्टियों में जा चुके हैं। विधानसभा में भी आप फ्लॉप शो साबित हो रहे हैं। विपक्ष के नेता होते हुए भी कोई विधायक आपकी बात नहीं मानता, यहां तक कि पार्टी के प्रधान भी आपके उलट फैसले ले रहे हैं।
बिट्टू ने आगे कहा कि अब तो यह भी चर्चा चल रही है कि छत्तीसगढ़ चुनावों के बाद दो महीने में आपको भी हटाने की तैयारी हो रही है। इसलिए, आप अपनी इज्जत बचाकर घर बैठ जाएं। बाकी आपने कोई रिटायरमेंट बीमा करवाया ही होगा, अब रिटायर होकर वेलनेस सेंटर में अपना समय बिताएं।

भाजपा ने भी साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को लेकर प्रताप बाजवा पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद जब गोल्डी ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी, तब बाजवा ने कहा था कि गोल्डी के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। जबकि भाजपा का आरोप है कि दलबीर सिंह गोल्डी अब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी के लिए गिद्दड़बाहा में प्रचार कर रहे हैं।
- Rajnandgaon-Dongargarh News Update: ऑयल पॉम खेती को दिया जा रहा बढ़ावा… शहर के आधे क्षेत्रों में आज शाम को पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित… अभी भी 32 हजार से अधिक किसान धान बेचने की कतार में… खैरागढ़ में आंगनबाड़ी यूनिफॉर्म विवाद ने पकड़ा तूल…
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल

