Bihar Politics: दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में आज बुधवार को सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, इसे लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. सीएम नीतीश द्वारा पीएम मोदी के पैर छूने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है.

‘नीतीश ने जेडीयू को गिरवी रखा’

सीएम नीतीश कुमार के इस तरह पैर छूने को लेकर आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि, ‘सीएम नीतीश आप बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बिहार की आन बान शान हैं. बिहार की आप इज्जत हैं. आज आप पीएम मोदी के पांव छू रहे थे. कहां-कहां गिड़गिड़ाइएगा’? ऋषि मिश्रा ने कहा कि, ‘दो दिन पहले नीतीश कुमार बीजेपी के एक पूर्व सांसद के पैर छू रहे थे. जेडीयू को नीतीश ने बीजेपी के सामने गिरवी रख दिया है, लेकिन बिहार की इज्जत को बीजेपी के सामने नीतीश गिरवी मत रखिये.’

जेडीयू प्रवक्ता ने किया पलटवार

राजद के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘नीतीश कुमार पीएम मोदी का सम्मान करते हैं. अपने से बड़ों का आदर करते हैं. आरजेडी को संस्कृति सभ्यता नहीं पता है. आरजेडी इस बात पर सियासत कर रही है कि पीएम मोदी का पांव छूने की कोशिश नीतीश ने की.’

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्रवाई पर दिए गये फैसले पर जेडीयू अरविन्द निषाद ने कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं. यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा. संविधान के मुताबिक ही बिहार भी चलेगा. बिहार में कानून का राज है.’

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, कुरियर से चिट्ठी भेजकर 15 दिन में उड़ाने की दी धमकी

बीजेपी प्रवक्ता ने कही ये बात

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने कहा, ‘सीएम नीतीश पीएम मोदी की इज्जत करते हैं. उनका सम्मान करते हैं. मीडिया को फालतू जगह कैमरा नहीं चमकाना चाहिए. बिहार विधानसभा उपचुनाव पर अजय आलोक बोले कि सभी चारों सीट उपचुनाव में एनडीए जीतेगा. एनडीए मॉडल पर वोटिंग हो रही है. जनता हमारे साथ है.’

ये भी पढ़ें- खगड़िया में रिटायर्ड CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, पहले भी कई बार हो चुका था हमला, जांच में जुटी पुलिस