Rajasthan By Election: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के बाद 69 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर, और चौरासी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई, हालांकि कई बूथों पर 6 बजे के बाद भी लाइन में खड़े मतदाताओं ने अपने वोट डाले। देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा।

खींवसर सबसे आगे
इस उपचुनाव में 7 में से 6 सीटों पर 2023 विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ। खींवसर में सबसे अधिक 75.66% मतदान हुआ, जो पिछले साल विधानसभा चुनाव में 73.49% था।
अन्य सीटों का मतदान प्रतिशत:
- चौरासी: 71.75% (2023 में 81.76%)
- रामगढ़: 75.27% (2023 में 77.42%)
- झुंझुनूं: 66.14% (2023 में 71.17%)
- दौसा: 62.3% (2023 में 74.20%)
- सलूंबर: 67.88% (2023 में 71.58%)
- देवली-उनियारा: 65.01% (2023 में 73.57%)
दौसा में सबसे कम मतदान
दौसा सीट पर सबसे कम 62.3% मतदान हुआ, जो 2023 विधानसभा चुनाव के 74.20% से काफी कम है। खींवसर, चौरासी, सलूंबर, झुंझुनूं, और देवली-उनियारा में त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि दौसा और रामगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। इन सीटों में से 4 पर कांग्रेस का कब्जा था, जबकि 1-1 सीट बीजेपी, बीएपी और आरएलपी के पास थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- शहीदी सप्ताह Video : लंबे समय बाद माओवादियों का रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो आया सामने, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
- भारत के ‘सबसे घनिष्ठ मित्र’ के राष्ट्रपति India आ रहे हैं, अगस्त के आखिरी हफ्ते में आएंगे, यूक्रेन वॉर के बाद पहला भारत दौरा
- ‘पापे पड़ी’, तहलका मचा रहा पवन सिंह का यह नया गाना, शालिनी के साथ नोक-झोंक करते दिखे पावर स्टार
- ‘देश बेच रही भाजपा सरकार’, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का करारा हमला, 5 किलो राशन बांटने को लेकर कह दी ये बात…
- रक्षाबंधन और 15 अगस्त पर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ीः आरपीएफ-जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान