प्रयागराज. PCS 2024 और RO/ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जानें की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध तेज हो गया है. प्रयागराज में आक्रोशित छात्रों ने पुलिस बैरियर तोड़ दिया है. इसके बाद सभी लोक सेवा आयोग गेट पहुंच गए. पुलिस छात्रों के सामने बेबस दिखी. चश्मदीद ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी को पुलिस ने लातों से मारी.

वहीं लोक सेवा आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों और महिला छात्राओं को हिरासत में लिए जाने की अफवाह को लेकर पुलिस उपायुक्त नगर का बयान भी सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हिरासत में लिए जाने की खबरें भ्रामक हैं. प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है. किसी को भी अनावश्यक रूप से हिरासत में नहीं लिया गया है.

इधार जानकारी आ रही है कि UPPSC आयोग के दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है. प्रदर्शनकारी छात्रों तक अब कोई और छात्र नहीं पहुंच पाएगा. बैरिकेडिंग तक आने वाले छात्रों को पुलिस घसीट रही है. किसी को भी अंदर-बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी छात्रों को प्रयागराज पुलिस जबरन उठा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H