Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को प्रचार-प्रसार तेज हो चुका है। इसी कड़ी में 17 नवंबर को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में रैली करेगी। मनसे से राज ठाकरे की मीटिंग शेड्यूल में 17 नवंबर की सभा का जिक्र है। इसमें आयोजन स्थल शिवाजी पार्क लिखा है। गौरतलब है कि 17 नवंबर को इस जगह रैली करने के लिए शिवसेना उद्धव गुट और मनसे ने बीएमसी से परमिशन मांगी थी। मगर, बीएमसी ने मनसे को रैली करने की इजाजत दे दी।

हमने दी थी पहले अर्जी: मनसे
मनसे नेता यशवंत किलेदार का कहना है कि आज शाम तक बीएमसी हमें शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति दे देगी। ऐसे में भविष्य के मद्देनजर हमने शेड्यूल में उक्त स्थल का नाम लिखा है। पहले हमने अर्जी दी थी। नियमों के अनुसार पहले अर्जी देने वाले को ही अनुमति मिलती है। दूसरी ओर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का बीड दौरा रद्द हो गया। दरअसल, जिस हेलीकॉप्टर से वह बीड जाने वाले थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उनको दौरा रद्द करना पड़ा।

मनसे के 100 से ज्यादा प्रत्याशी
इस विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चर्चा में है। मनसे ने 100 से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में कितनी सीटों पर उनकी जीत होगी, उसको लेकर लोग काफी उत्सुकता है। हालांकि, राज ठाकरे कई स्थानों पर सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को समर्थन देने की बात कह चुके हैं। जबकि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राज ने बीजेपी विरोधी रुख अपना लिया था।

मनसे मिलाएगा महायुति से हाथ!
हाल में एक इंटरव्यू में राज ने कहा था कि वह बीजेपी के साथ सहज हैं। अब संभावना जताई जा रही कि महायुति सत्ता में आती है तो मनसे उनके साथ सरकार में शामिल हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें