चंडीगढ़. पंजाब में अब नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। वोटर्स लिस्ट का प्रकाशन 14 नवंबर यानी आज किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 18 से लेकर 25 नवंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं।
स्टेट इलेक्शन कमिशन ने बुधवार को जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा समेत 43 नगर निगमों व नगर पंचायतों की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। दावे एवं आपत्तियां 18 से लेकर 25 नवंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं जिनका निपटारा 3 दिसंबर तक किया जाएगा , जिसके बाद आखिरी वोटर्स लिस्ट 7 दिसंबर को जारी की जाएगी।
सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौजूदा वोटर्स लिस्ट को नगर पालिकाओं में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराएं। संशोधन के लिए अनुसूची के अनुसार पंजाब म्यूनिसिपल चुनाव नियम, 1994 के नियम 14 के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति फॉर्म नंबर 7 (नाम जोड़ने के दावे के लिए), फॉर्म 8 (नाम जोड़ने पर आपत्ति के लिए) और फॉर्म 9 (किसी विवरण पर आपत्ति के लिए) के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

आम जनता की सुविधा के लिए फॉर्म नंबर 7, 8, और 9 को आयोग की वेबसाइट www.sec.punjab.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर्स के रूप में रजिस्टर्ड होने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र पात्रता तिथि को 18 साल तक पूरी होनी चाहिए।
- RPF Latest News: अंत्योदय एक्सप्रेस की केबल चोरों ने काटी, उड़ी RPF की नींद
- छत्तीसगढ़ में एक और तेंदूपत्ता घोटाला: शासन को 5.13 करोड़ रुपये का पहुंचाया नुकसान, ठेकेदार और वन अधिकारियों पर गंभीर आरोप
- MP TOP NEWS TODAY: सिया विवाद में 2 IAS हटाए गए, विश्वास सारंग का ‘खास’ निकला ड्रग तस्कर! फरार SI ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार, डिप्टी कमिश्नर के पास 6 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति, ग्वालियर में 4 कांवड़ियों की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- दिव्यांग CA से अभद्रता करना पड़ा भारी : मानवाधिकार आयोग ने गृह विभाग पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, हिरासत में लेकर उतरवाए गए थे कपड़े
- शहडोल में कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 15 साल के बच्चे की मौत, इधर 6 मवेशियों की भी गई जान