चंडीगढ़. पंजाब में अब नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। वोटर्स लिस्ट का प्रकाशन 14 नवंबर यानी आज किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 18 से लेकर 25 नवंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं।
स्टेट इलेक्शन कमिशन ने बुधवार को जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा समेत 43 नगर निगमों व नगर पंचायतों की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। दावे एवं आपत्तियां 18 से लेकर 25 नवंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं जिनका निपटारा 3 दिसंबर तक किया जाएगा , जिसके बाद आखिरी वोटर्स लिस्ट 7 दिसंबर को जारी की जाएगी।
सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौजूदा वोटर्स लिस्ट को नगर पालिकाओं में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराएं। संशोधन के लिए अनुसूची के अनुसार पंजाब म्यूनिसिपल चुनाव नियम, 1994 के नियम 14 के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति फॉर्म नंबर 7 (नाम जोड़ने के दावे के लिए), फॉर्म 8 (नाम जोड़ने पर आपत्ति के लिए) और फॉर्म 9 (किसी विवरण पर आपत्ति के लिए) के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

आम जनता की सुविधा के लिए फॉर्म नंबर 7, 8, और 9 को आयोग की वेबसाइट www.sec.punjab.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर्स के रूप में रजिस्टर्ड होने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र पात्रता तिथि को 18 साल तक पूरी होनी चाहिए।
- भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया VIDEO, बोली- पाक को ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी
- पेड़ की हत्या: शिकायत लेकर थाने पहुंचे कॉलोनीवासी, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी “पेड़ों की कटाई मानव हत्या से बड़ा अपराध” का दिया हवाला
- कौन है दानिश, जिसके करीब रहकर यूट्यूबर ज्योति ने की देश से गद्दारी ? आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी
- Bihar News: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरसीपी सिंह पर बोला हमला, कहा- ‘लोग ऐसे ही इधर से उधर करते रहेंगे, भटकते रहेंगे’
- Jyoti Malhotra Spying Case: ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ने भी किया था पाकिस्तान दौरा, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी…