चंडीगढ़. पंजाब में अब नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। वोटर्स लिस्ट का प्रकाशन 14 नवंबर यानी आज किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 18 से लेकर 25 नवंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं।
स्टेट इलेक्शन कमिशन ने बुधवार को जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा समेत 43 नगर निगमों व नगर पंचायतों की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। दावे एवं आपत्तियां 18 से लेकर 25 नवंबर तक दर्ज करवाई जा सकती हैं जिनका निपटारा 3 दिसंबर तक किया जाएगा , जिसके बाद आखिरी वोटर्स लिस्ट 7 दिसंबर को जारी की जाएगी।
सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौजूदा वोटर्स लिस्ट को नगर पालिकाओं में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराएं। संशोधन के लिए अनुसूची के अनुसार पंजाब म्यूनिसिपल चुनाव नियम, 1994 के नियम 14 के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति फॉर्म नंबर 7 (नाम जोड़ने के दावे के लिए), फॉर्म 8 (नाम जोड़ने पर आपत्ति के लिए) और फॉर्म 9 (किसी विवरण पर आपत्ति के लिए) के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

आम जनता की सुविधा के लिए फॉर्म नंबर 7, 8, और 9 को आयोग की वेबसाइट www.sec.punjab.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर्स के रूप में रजिस्टर्ड होने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र पात्रता तिथि को 18 साल तक पूरी होनी चाहिए।
- Today’s Top News : छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुआ SIR, शराब घोटाला मामले में ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, विधायक का रेत माफिया से डील का कथित ऑडियो वायरल, नान घोटाला मामले में ईडी का छापा, प्रेम-प्रसंग में डेम में कूदा प्रेमी जोड़ा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- कार, कैश और कांडः वाहन से उतरकर दोस्त से मिलने गया युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लगभग 3 लाख का लगा चूना
- अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश: पीड़ित परिवारों ने बोइंग के खिलाफ दायर किया मुकदमा, कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप
- बुरे फंसे इंदौर के डांसिंग कॉप! अप्रोच करने वाली युवती ने एक और वीडियो किया अपलोड, रंजीत सिंह को जमकर लगाई लताड़, स्क्रीन शॉट भी किया शेयर
- विदेशी पढ़ाई का सपना होगा साकार… पंजाब सरकार देगी फीस, वीज़ा-टिकट और 13.17 लाख वार्षिक भत्ता