हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों का जल्दी समाधान करने के उद्देश्य से पुलिस ने जोन-04 के विभिन्न थानों पर विशेष शिविर लगाए। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर, इस शिविर में डीसीपी ऋषिकेश मीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी आवेदकों की समस्याएं सुनने और त्वरित कार्यवाही करने के लिए मौजूद रहे। 

READ MORE: चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश

इस शिविर के अंतर्गत जूनी इंदौर, भंवरकुआं, रावजी बाजार, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, और छत्रीपुरा थानों पर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को लेकर आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। डीसीपी ऋषिकेश मीना ने स्वयं आवेदकों की बातें ध्यान से सुनीं और तुरंत अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में कुल 49 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जूनी इंदौर थाने पर 7 शिकायतें, भंवरकुआं में 7, रावजी बाजार में 4, अन्नपूर्णा में 6, चंदन नगर में 6, द्वारकापुरी में 9, सराफा में 3, पंढरीनाथ में 3 और छत्रीपुरा में 4 शिकायतों को सुलझाया गया। बाकी शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। 

READ MORE: MP Nursing Scam: नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार पर लगे आरोपों की होगी जांच, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए आदेश 

इस विशेष शिविर से नागरिकों को अपनी समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से मिल सका, जिससे लोग संतुष्ट नजर आए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के शिविर से पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होता है और लोगों की समस्याओं का जल्द निपटारा किया जा सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m