वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक पर 8 फीट लंबा अजगर (पायथन) मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मियों ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया और स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे आप इस विशालकाय अजगर का रेस्क्यू देख सकते है।
देखें VIDEO
गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कई बार सांप निकलने की घटना सामने आ चुकी है, इसी साल फरवरी महीने में स्टेशन की कार पार्किंग में एक 6 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन पाया गया था, जिससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया था।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफार्म के आसपास बड़ी संख्या में चूहे पाए जाते हैं, जो अजगर का मुख्य आहार हैं। इस वजह से स्टेशन परिसर में अजगर बार-बार दिखाई देते हैं। अब तक यात्रियों और कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे अधिकारी इस समस्या के समाधान के लिए विचार कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें