विक्रम मिश्र, लखनऊ. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा और देव दीपावली भी कहते हैं. माना जाता है कि इस तिथि पर भगवान शिव ने तारकासुर के तीन पुत्रों का वध किया था. इन तीन असुरों को ही त्रिपुरासुर कहते हैं. इस वजह से कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा कहते हैं.
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, पौराणिक कथा है कि कार्तिकेय स्वामी ने तारकासुर का वध कर दिया था, इसके बाद तारकासुर के तीन पुत्र तरकाक्ष, कमलाक्ष, विद्युन्माली ने ब्रह्मा जी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया.
तारकासुर के तीनों पुत्रों की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी उनके सामने प्रकट हुए और वरदान मांगने के लिए कहा. इन तीनों असुरों ने अमरता का वरदान मांगा तो ये वर देने के लिए ब्रह्मा जी ने मना कर दिया. इसके बाद तीनों ने असुरों ने बहुत सोच-समझकर वर मांगा कि ब्रह्मदेव आप हमारे लिए तीन पुरियों (नगर) की रचना करें और जब युगों में एक बार ये तीनों पुरियां एक सीधी रेखा में आएंगी, तब कोई इन तीनों पुरियों को एक बाण से एक साथ खत्म करे, तब ही हमारी मृत्यु हो.
इसे भी पढ़ें : Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण कथा का पाठ करना होता है बहुत शुभ, जानिए क्या है इसके लाभ…
ब्रहमा जी ने तारकासुर के तीनों पुत्रों को ऐसा ही वर दे दिया. इस वर के बाद इन तीनों असुरों का नाम त्रिपुरासुर हो गया. तीनों असुरों ने तीनों लोकों में आतंक मजा दिया, कोई भी देवता इन्हें पराजित नहीं कर पा रहा था. तब सभी देवता भगवान शिव के पास पहुंचे. भगवान शिव सृष्टि की रक्षा के लिए त्रिपुरासुर का वध करने का संकल्प लिया. जब त्रिपुरासुर की तीनों पुरियां यानी नगर एक सीधी रेखा में आए, तब भगवान शिव ने एक ही बाण से तीनों पुरियों को नष्ट कर दिया, इसके बाद त्रिपुरासुर यानी तारकासुर के तीनों पुत्रों का वध हो गया. त्रिपुरासुर का वध करने की वजह से ही शिव जी को त्रिपुरारी भी कहा जाता है.
अब जानिए कार्तिक पूर्णिमा पर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं
- भगवान शिव ने हिन्दी पंचांग के आठवें महीने का नाम कार्तिकेय स्वामी के नाम पर कार्तिक रखा था, क्योंकि इसी महीने में कार्तिकेय स्वामी ने तारकासुर का वध किया था. कार्तिक पूर्णिमा पर ये महीना खत्म होता है, इसलिए इस पर्व पर कार्तिकेय स्वामी की विशेष पूजा करनी चाहिए. गणेश पूजन के बाद कार्तिकेय स्वामी का जल-दूध से अभिषेक करें. धूप-दीप जलाकर आरती करें. ऊँ श्री स्कंदाय नमः मंत्र का जप करें. स्कंद कार्तिकेय स्वामी का ही एक नाम है.
- कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान शिव ने तारकासुर के तीन पुत्रों का वध करके सृष्टि की रक्षा की थी, इस कारण ये भगवान शिव की पूजा का पर्व है. इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध और पंचामृत चढ़ाना चाहिए. बिल्व पत्र, हार-फूल, धतूरा, आंकड़े के फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें. शिवलिंग पर चंदन का लेप करें. शिव नाम का जप करें. भोग लगाएं. धूप-दीप जलाकर आरती करें.
- पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की विशेष पूजा करने की परंपरा है. भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें. तुलसी के साथ मिठाई का भोग लगाएं. धूप-दीप जलाएं. इस तिथि पर विष्णु जी के स्वरूप भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ने-सुनने की भी परंपरा है.
- कार्तिक पूर्णिमा पर नदी स्नान, दान-पुण्य करने की भी परंपरा है. अभी ठंड का समय शुरू हो रहा है, ऐसे में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्रों का दान करें. इसके अलावा धन, अनाज, जूते-चप्पल का भी दान कर सकते हैं. किसी गौशाला में गायों की देखभाल के लिए धन का दान करें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें