Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित रामकथा में प्रसिद्ध संत और कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने गलता पीठ की गद्दी को लेकर सीएम से विशेष अनुरोध किया।

अब हमारे सीएम भजनलाल हैं, बोले स्वामी रामभद्राचार्य
श्रीगंगानगर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामकथा में स्वामी से मिलने पहुंचे। स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें गले लगाते हुए कहा, “अब तक हमारे मुख्यमंत्री ‘भोजनलाल’ हुआ करते थे, लेकिन अब हमारे सीएम ‘भजनलाल’ हैं।”
गलता पीठ के लिए विशेष मांग
इस मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री से गलता पीठ की गद्दी को लेकर विशेष निवेदन किया। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि गलता पीठ, जो श्रीरामनंदियों की परंपरा से जुड़ी है, को रामानन्द सम्प्रदाय के संतों को सौंपने का निर्णय जल्द लिया जाए।
धीरेंद्र शास्त्री से भी हुई सीएम की मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विद्याधर नगर में रामकथा कर रहे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की। दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “गुरुजी जो कहते हैं, वह जरूर पूरा होता है।”
डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी रामकथा में पहुंचीं
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी इस आयोजन में शामिल हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “श्रीराम कथा के इस भव्य कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया और रामकथा का श्रवण किया।”
इस आयोजन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राज्य मंत्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा के कई नेता भी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें भी
- एमपी कांग्रेस ने संगठन मजबूती को लेकर बनाया प्लान: हर विधानसभा में होगा एक प्रतिनिधि, प्रदेश प्रभारी ने 15 दिन के अंदर नियुक्त के दिए आदेश
- फिर हुई सूटकेस की एंट्री! नीले ड्रम के बाद अब ट्रॉली बैग में मिली पति की लाश, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लगाया ठिकाने, लवर की पहचान जानकर उड़ जाएंगे होश
- BCCI Central Contract List: नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने 34 खिलाड़ियों को दी जगह, अय्यर-किशन का क्या हुआ?
- Rajasthan News: बाड़मेर के डॉक्टर का शर्मनाक व्यवहार, वीडियो वायरल
- फिल्मों से कम नहीं, छोटे शहरों की लव स्टोरी, ट्यूशन टीचर पर आया छात्रा का दिल, लव स्टोरी सुनकर पुलिस ने मंदिर में कराए सात फेरे, देखें VIDEO