नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला बालाघाट जिले का है जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी और दो लोग गंभीर रूप से घायल है।

फिर पकड़ाया मुन्ना भाईः पुलिस भर्ती में रिटर्न टेस्ट निकालने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में चढ़ा हत्थे

दरअसल घटना बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना अंतर्गत गढ़पायली की है, जहां तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मृतक कहां से कहां आ-जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतकों की शिनाख्ती भी नहीं हुई है। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। किस बाइस पर कितने लोग सवार थे यह भी जानकारी नहीं मिली है। तीनों युवकों के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।

उज्जैन महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्थाः भस्मार्ती में प्रवेश के लिए आज से रिस्ट बैंड की व्यवस्था प्रारंभ,

फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m