लखीमपुर-खीरी. आरएसएस से जुड़े विश्वेश्वर दयाल के खेत की पैमाइश लटकाने के मामले में एक और कार्रवाई हुई है. इस प्रकरण में एक IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद अब 2 डीएम को नोटिस थमा दिया गया है. शासन ने DM दुर्गाशक्ति नागपाल और पूर्व DM महेंद्र बहादुर को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

बता दें कि जमीन की पैमाइश कराने में अफसरों पर टालमटोल करने का आरोप है. अधिकारियों ने 6 साल से प्रकरण को लटकाकर रखा था. सीएम के आदेश के बाद अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी. इस अवधि में जितने भी अफसर तैनात थे सभी पर एक्शन लिया गया. मामले में अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह निलंबित किए गए.

इसे भी पढ़ें : महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…

इसके अलावा बाराबंकी के ADM वित्त अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर में तैनात SDM रेनू को निलंबित किया गया है. आरोप है कि 6 साल तक बड़े अफसरों में भी इस मामले की समीक्षा नहीं की थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H