अलीगढ़ । उत्तरप्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाला है। उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर तैयारी कर ली है। यूपी के खैर विधानसभा क्षेत्र में भी 20 नवंबर को मतदान होगा। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमर कस ली है। यदि आपका पहचान पत्र खो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के माध्यम से भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इस संबंध में अलीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बताया 20 नवंबर को होने वाले मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत करके मतदान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
इसके अलावा भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों की ओर से जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र दिखाकर भी वोटिंग किया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक