Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 158 निर्वाचन क्षेत्र तय करेंगे कि सत्ता की चाबी महायुति को मिलेगी या महाविकास अघाड़ी के पास जाएगी। इन क्षेत्रों पर बीजेपी का कांग्रेस, शिंदे का शिवसेना, ठाकरे का शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का शरद पवार की एनसीपी से सामना है। वहीं, आरएसएस को चिंता बीजेपी की नहीं, उन 83 सीटों की है, जहां शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार का शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार के बीच भिड़ंत है। यही 83 सीटें तय करेंगी कि प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस से बेहतर है अथवा नहीं। असली शिवसेना शिंदे की या ठाकरे की है। असली राष्ट्रवादी अजित पवार हैं या फिर शरद पवार।
2019 विस चुनाव के बाद बदल गए समीकरण
2019 के विधानसभा चुनावों में महायुति और महा विकास अघाड़ी में दो पार्टियां थीं। ये मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं। शिवसेना के खिलाफ एनसीपी लड़ी थी। साल 2019 के बाद बदले समीकरण में महायुति और महा विकास अघाड़ी में तीन-तीन पार्टियों का गठबंधन बना, इसलिए इस चुनाव में सीधी लड़ाई का समीकरण बना है।
कहां-किससे टक्कर
- पश्चिमी महाराष्ट्र की 12, मुंबई की 8, उत्तरी महाराष्ट्र की 6, विदर्भ की 35, मराठवाड़ा की 10, कोंकण की 4 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है।
- पूरे प्रदेश की 75 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला है।
- दूसरी सीधी लड़ाई दोनों शिवसेना में है। शिंदे की शिव सेना 46 सीटों पर ठाकरे के खिलाफ लड़ रही। विदर्भ में दोनों शिवसेना 5 सीटों पर आमने-सामने हैं। पश्चिम महाराष्ट्र में 8, मुंबई में 10, उत्तर महाराष्ट्र में 4, मराठवाड़ा में 10, कोंकण में 9 सीटों पर दोनों शिवसेना भिड़ी हैं।
- 37 सीटों पर एनसीपी अजित पवार और एनसीपी शरद पवार में लड़ाई है। दोनों विदर्भ में 3 सीटों, मराठवाड़ा में 6 सीटों, पश्चिम महाराष्ट्र में 21 सीटों, मुंबई में 01, उत्तरी महाराष्ट्र में 03, कोंकण में 03 सीटों पर लड़ रहे।
- 38 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी का बीजेपी उम्मीदवारों से भिड़ंत है।
- 19 सीटों पर कभी सहयोगी रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना के उम्मीदवार कांग्रेस के खिलाफ हैं।
इन सीटों की लड़ाई तय करेगी कि सत्ता पर कौन बैठेगा
दूसरी ओर बीजेपी को आरएसएस को शिंदे और अजित पवार की 83 सीटों की चिंता सता रही है। इन सीटों पर दोनों पार्टियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो खेल बिगड़ सकता है। ऐसे में बीजेपी ने इन्हीं सीटों को जीतने में जुटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें