Crazy fan of PM Modi: पीएम मोदी आज शुक्रवार को जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत की. इस दौरान पीएम ने जनजातीय गौरव दिवस पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने 6 हजार करोड़ की लागत से अधिक परियोजनाओं का अनावरण किया. पीएम मोदी के इस रैली में पीएम मोदी का एक जबरा फैन भी देखने को मिला, जो पीएम मोदी के लगभग हर सभा में पहुंचते हैं.
पीएम मोदी को भगवान मानते हैं अमित यादव
युवक का नाम अमित कुमार यादव है, जो समस्तीपुर के दलसिंहसराय जिले का रहने वाला है और वर्तमान में बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव से यहां आया है. अमित यादव ने बताया कि, यह पीएम का बहुत बड़ा भक्त है और यह एक बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उनके पैर छूना चाहता है. इसने प्रधानमंत्री मोदी पर कई गाने भी बनाए हैं और वह उन गानों को भी गाता रहता है.
अमित यादव आज जमुई में भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान अमित यादव ने पीएम मोदी के लिए एक गाना भी गाया. उनके गाने का अंदाज देखते ही बन रहा है. पीएम मोदी के लिए गाया हुआ अमित यादव का यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अमित यादव जब भी पीएम मोदी की सभा मे पहुंचते हैं तो अपने शरीर पर भगवा पेंट करवा कर, उसपर नरेंद्र मोदी की फोटो बनवाने के साथ ‘नमो नमो’ लिखवाए रहते हैं. इस दौरा वे अपने शरीर पर तरह-तरह के स्लोगन भी लिखवाए रहते हैं – ‘अबकी बार 400 पार’
पीएम मोदी से मिलने की है तमन्ना
अमित कुमार ने बताया कि, वह प्रधानमंत्री के हर कार्यक्रम में शामिल होता है. इससे पहले दरभंगा में प्रधानमंत्री की सभा हुई थी. वह उस सभा में भी हिस्सा लेने गया था. हालांकि वहां भी उसकी मुलाकात प्रधानमंत्री से नहीं हो पाई. ऐसे में वह इसी उम्मीद में फिर से जमुई पहुंचा था कि उसकी मुलाकात पीएम मोदी से हो जाएगी. पीएम बिहार में जितनी सभाएं कर चुके हैं, उन सभी सभाओं में वह गया है. उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसके लिए भगवान राम की तरह और वह उनका हनुमान है.
ये भी पढ़ें- ‘हमेशा साथ रहेंगे…’, CM नीतीश कुमार ने मंच से फिर यूं मानी अपनी गलती, मुस्कुरा दिए पीएम मोदी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें