Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पिछले कई दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है, जिसे देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकी पर एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि, वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. सांसद की सुरक्षा को लेकर वे लोग काफी सतर्क हैं.
‘सांसद की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क’
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि, सांसद की सुरक्षा को लेकर वे लोग काफी सतर्क हैं. उनकी सुरक्षा बढ़ाई भी गई है. साथ ही इस धमकी की वे लोग जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, प्रथमदृष्टया जिस कुंदन कुमार के नाम से यह धमकी भरा पत्र मिला है, वह इसमें शामिल नहीं है. किसी ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी धमकी के मामले में दिल्ली से महेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया था.
‘निजी लाभ के लिए किया धमकी भरा कॉल’
एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि, रिमांड पर लेकर पूछताछ में महेश पाण्डेय ने बताया कि वह साइबर फ्रॉड के तहत कुछ निजी लाभ के लिए लॉरेंस बिश्नोई के दोस्त के नाम पर पप्पू यादव को धमकी भरा कॉल किया था. एसपी ने कहा कि, सांसद द्वारा लिखित और मौखिक कई बार सूचना दी गई है. अलग-अलग तरीके से धमकी दी जा रही है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन लोग इसमें शामिल है और उसकी मंशा क्या है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 20 हजार करोड़ से चकाचक होंगी गांव की सड़कें
सांसद के पीए ने मांगी थी सुरक्षा
बता दें कि बीते बुधवार को कूरियर के माध्यम से कुंदन कुमार के नाम से एक धमकी भरा पत्र सांसद पप्पू यादव को भेजा गया था, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए कुंदन कुमार ने अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ाने और सांसद की हत्या करने की बात कही थी.
धमकी भरा खत मिलने के बाद पप्पू यादव के निजी सचिव ने पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर सांसद और उनके कार्यालय अर्जुन भवन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की गहराईसे जांच करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3 Results: बिहार शिक्षक भर्ती-3 का रिजल्ट जारी, 38900 अभ्यर्थी हुए सफल, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें